पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह को 'सर तन से जुदा' की धमकी मिली है. तारिक फतेह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 'ट्विटर स्पेस' का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि एक सज्जन ने ग्रुप बनाया है जो मेरा सिर कलम (सर तन से जुदा) करने की योजना बना रहा है. तारिक फतेह ने ऐसा लिखते हुए ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया है.
अपने ट्वीट में ट्विटर सपोर्ट पर शिकायत दर्ज कराते हुए तारिक फतेह ने आगे लिखा है कि कृपया हत्या की योजना बनाने वाले लोगों के लिए ट्विटर को एक मंच बनने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
Perhaps @RCMPgrcPolice or @CSISCanada may be the right people to look into this #DeathThreat to me on @Twitter Spaces. @TorontoPolice seems to not take this information seriously. Neither does @TwitterSupport who have allowed these would-be murderers to use @Twitter as platform https://t.co/LkvZIADBec
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 21, 2023
तारिक फतेह के खिलाफ पहले भी जारी हो चुका है फतवा
इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले तारिक फतेह को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. बता दें कि साल 2017 में बरेली के एक मुस्लिम संगठन ने तारिक फतेह का सिर कलम करने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था. संगठन का मानना था कि तारिक ने एक टीवी कार्यक्रम के जरिए इस्लाम विरोधी बात की.
तारिक फतेह के खिलाफ ये फतवा बरेली के ऑल इंडिया फैजान-ए मदीना काउंसिल ने जारी किया था. संगठन का दावा था कि तारिक फतेह ने एक टीवी शो के जरिए इस्लाम विरोधी नजरिया पेश किया. काउंसिल के प्रमुख मोइन सिद्दीकी ने इस दौरान कहा कि तारिक फतेह हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं सिद्दीकी ने तारिक फतह को देश के दुश्मनों का एजेंट तक करार दिया था. सिद्दीकी ने कहा कि उनका संगठन तारिक फतेह का सिर कलम करने वाले को 10 लाख 786 रुपए का इनाम देगा.