scorecardresearch
 

'रेडीमेड बेबीज', Surrogacy से बच्चे पैदा करने वालों पर तसलीमा नसरीन की टिप्पणी

Taslima Nasreen surrogacy controversy: ''उन माताओं को कैसा महसूस होता है जब वे सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे प्राप्त करती हैं? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वैसी ही भावनाएं होती हैं जैसी कि बच्चों को जन्म देने वाली मांओं में पाई जाती हैं?''

Advertisement
X
लेखिका तसलीमा नसरीन के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. (फाइल फोटो)
लेखिका तसलीमा नसरीन के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं
  • सेरोगेसी को लेकर लंबे समय से जारी है बहस

चर्चित लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली महिलाओं की आलोचना करके नई बहस छेड़ दी है. ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करते हुए लेखिका ने पूछा कि क्या सेरोगेसी के जरिए रेडीमेड बेबीज हासिल करने वाली माताओं में बच्चों को जन्म देने वाली मां की तरह भावनाएं होती हैं?

Advertisement

तसलीमा नसरीन की यह राय बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra surrogacy) और उनके पति निक जोनस के सेरोगेसी से माता-पिता बनने के बाद आई है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा का कोई जिक्र नहीं किया है. 

तसलीमा नसरीन ने ट्वीट किया, ''उन माताओं को कैसा महसूस होता है जब वे सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे प्राप्त करती हैं? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वैसी ही भावनाएं होती हैं जैसी कि बच्चों को जन्म देने वाली मां में पाई जाती हैं?''

तसलीमा नसरीन ने आगे कहा, ''सरोगेसी गरीब महिलाओं के कारण संभव है. अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी बनाए रखना चाहते हैं. अगर आपको बच्चे को पालने की बेहद जरूरत है, तो बेघर को गोद लें. बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए.''

इस विषय पर तसलीमा नसरीन के विचारों ने ट्विटर पर काफी बवाल पैदा कर दिया है. कुछ यूजर्स उनकी राय से सहमत दिखाई दिए, वहीं कइयों ने कहा कि इसे असंवेदनशील करार दिया है और इस बात पर जोर दिया कि गोद लेने या सरोगेसी का विकल्प चुनने का फैसला एक व्यक्ति या कपल का निजी  पसंद होता है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस तथ्य की ओर भी इशारा किया कि सरोगेसी का विकल्प अक्सर मेडिकल संबंधी परेशानियों के कारण चुना जाता है.

Advertisement

क्या है सेरोगेसी?

दरअसल, जब कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी दूसरी महिला की कोख किराए पर लेता है, तो इस प्रक्रिया को सरोगेसी कहा जाता है. इस प्रक्रिया में एक महिला के एग्स को पुरुष के स्पर्म के साथ एक भ्रूण बनाने के लिए चिकित्सा प्रक्रियाओं के माध्यम से निषेचित किया जाता है. इसके बाद भ्रूण को सरोगेट मां के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है जो बच्चे को जन्म देती है.

सोशल मीडिया पर प्रियंका ने दी खुशखबरी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने सरोगेसी की मदद से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल सेलिब्रिटी कपल के घर 12 सप्ताह पहले नवजात का आगमन हुआ है.  

 

Advertisement
Advertisement