सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुंबई शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि टाटा हॉस्पिटल के बाहर खाना बांट रहे इस शख्स ने एक मुस्लिम महिला को खाना नहीं दिया. दावे के मुताबिक शख्स ने कहा कि महिला जब तक 'जय श्री राम' नहीं कहेगी, तब तक उसे खाना नहीं दिया जाएगा.
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने वीडियो में खाना बांटते दिख रहे शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई है. बुजुर्ग की पहचान कर ली गई है. एक राहगीर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. अब आगे एक्शन की तैयारी की जा रही है.
वीडियो बनाने से मना किया
वायरल वीडियो सड़क से गुजर रहे किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान रिकॉर्ड कर रहे शख्स की खाना बांट रहे बुजुर्ग के साथ बहस की बात भी सामने आ रही है. वीडियो में साफतौर पर यह नजर आ रहा है कि वीडियो बना रहे शख्स से बुजुर्ग उन्हें ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं.
महिला को लाइन से निकाला
वीडियो बनाने वाले शख्स का दावा है कि जैसे ही खाना बांट रहे शख्स ने हिजाब पहनी महिला को देखा, उसने तुरंत ही उसे लाइन से हटने के लिये कह दिया. जब महिला ने दोबारा उससे खाना मांगा तो शख्स ने उससे जय श्री राम बोलने के लिये कहा. जब महिला ने यह कहने से मना कर दिया तो शख्स ने उसे वहां से भगा दिया.