लेह-लद्दाख की रोड ट्रिप... यह एक ऐसा सफर है जिसे शायद आपकी-हमारी उम्र का हर शख्स तय करना चाहता है. कई इस सपने को जी चुके होंगे, वहीं कई इसको पूरा करने की प्लानिंग में लगे हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक ऐसे शख्स की फोटोज सामने आई हैं जिसने लेह-लद्दाख के टूर को अपने खास अंदाज में यादगार बना लिया.
टैटूग्राफर करण नाम के इस शख्स ने लद्दाख में मौजूद जानी-पहचानी पैंगोंग झील (Pangong Lake) पर न्यूड होकर फोटोशूट किया है. करण खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अपने टैटूज को लेकर पहले से चर्चा में रहते हैं. वह दुनिया के पहले फुल मॉडिफाइड बॉडीबिल्डर हैं. मतलब उनके शरीर पर बस टैटू ही टैटू हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी आंखों तक में इंक भरवाई हुई है. एक रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक भी में उनका नाम है.
पैंगोंग झील पर न्यूड क्यों हुए टैटूग्राफर करण?
सबसे पहले जान लीजिए कि पैंगोंग झील लद्दाख की जानी पहचानी जगह है. 3 इडियट्स फिल्म में जो झील दिखाई गई थी, जहां ऐंड के सीन को फिल्माया गया है, वह पैंगोंग झील ही थी. इसके अलावा चीन संग बॉर्डर विवाद में भी पैंगोंग झील काफी चर्चा में रही. 134 किलोमीटर लंबी यह झील भारत से लेकर चीन तक फैली है.
यह भी पढ़ें - सिर से लेकर पैर तक टैटू ही टैटू...दिल्ली के करण हैं दुनिया के पहले फुल मॉडिफाइड बॉडीबिल्डर
पैंगोंग लेक पर न्यूड क्यों हुए? इस सवाल के जवाब में टैटूग्राफर करण ने Aajtak.in को बताया कि वह नेचर लवर हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. क्या उन्हें किसी ने रोका नहीं? इस सवाल पर करण ने कहा कि झील बहुत दूर तक फैली है. जहां पर उन्होंने फोटोज क्लिक की वहां पर कोई इंसान तो दूर, जानवर तक नहीं था.
करण ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि पैंगोंग लेक ऐसा शांत और प्यारा इलाका है, जहां कोई भी जाकर पूरा न्यूड होकर बैठेगा तो उसका अनुभव ही अलग होगा.'
करण ने यह भी बताया कि वह लद्दाख सोलो ट्रिप पर गए हैं. मतलब उनके साथ कोई और नहीं है. पूरे टूर पर करण के साथ सिर्फ उनकी बाइक और उनका कैमरा ही हैं. ये फोटोज भी उन्होंने ट्राइपोड पर कैमरा लगाकर क्लिक की हैं. करण के पापा फोटोग्राफर हैं, इस वजह से करण को भी अच्छी फोटो क्लिक करना आता है.
करण ट्रिप पर अकेले क्यों गए? इसपर उन्होंने कहा कि अकेले जाने पर आप खुद के साथ वक्त बिताते हैं. अपने आप से मिलते हैं. साथ ही इस दौरान जो चुनौतियां आपके सामने आती हैं वह आपको मजबूत बनाती हैं, इसलिए उनको ऐसा करना अच्छा लगता है. वह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट के टूर पर भी अकेले जा चुके हैं. जहां तक न्यूड होने की बात है, वह गोवा के बीच पर भी ऐसा कर चुके हैं.
क्या इंस्टाग्राम पर किसी तरह के हेट कमेंट (आपत्तिजनक कमेंट) भी आए हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा अबतक नहीं हुआ है. न्यूड फोटोज पर एक दो मजाक वाले कमेंट को छोड़कर किसी ने कुछ गलत नहीं लिखा है. करण कहते हैं कि शायद जो उनको फॉलो करते हैं वे आर्ट लवर हैं और ऐसी फोटोज को समझते हैं.
जन्मदिन पर क्लिक की फोटोज
आगे बातचीत में करण ने बताया कि वह अपनी मम्मी के जन्मदिन पर 21 जून को लेह-लद्दाख ट्रिप पर निकले थे. फिर अपने बर्थडे (2 जुलाई) को पैंगोंग झील पहुंचे और ये फोटोज भी उसी दिन क्लिक कीं.
लद्दाख रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये बातें जान लीजिए
करण से हमने यह भी पूछा कि कोई अगर लद्दाख जाना चाहे तो किन बातों का ध्यान रखे? इसपर उन्होंने बताया कि वह बाइक से इस ट्रिप पर गये हैं और अब वापस आ रहे हैं. वह सबसे दिल्ली के पंजाबी बाग से हिमाचल प्रदेश के मंडी गये. फिर वहां से Keylong (केलांग) गये, उसके बाद उनका अगला स्टॉप लेह था. फिर वहां से नुब्रा वैली पहुंचे. आगे वह Umling la में सबसे ऊंची रोड, Hanle के रेगिस्तान आदि में भी घूम कर आए.
करण कहते हैं कि लद्दाख रोड ट्रिप पर कितना खर्चा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने दिन के लिए गये हैं और कहां रुकते हैं और क्या खाते हैं. वह बोले कि ट्रिप 20 हजार में भी निपट सकती हैं और ज्यादा से ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है.
करण ने अपना खर्च तो नहीं बताया लेकिन लोगों को एक सलाह जरूर दी. वह बोले कि लोग ट्रिप के दौरान सुरक्षा से जरूरी सामान, बाइक आदि पर पूरा ध्यान देते हैं. लेकिन खाने-पीने के मामले में कंजूसी दिखाते हैं. कई लोग तो ट्रिप में सिर्फ मैगी पर निर्भर रहना चाहते हैं जो कि करण के हिसाब से गलत है. वह कहते हैं कि ट्रिप काफी थका देने वाली है ऐसे में अंडे आदि जैसी चीजों पर जोर देना चाहिए, जिससे शरीर को पोषण तत्व मिलते हैं. वरना सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी वहां फिट दिखने वाले लोगों के साथ भी हो सकती है.
करण बताते हैं कि दिल्ली-NCR या कहीं के भी लोग अगर लद्दाख की रोड ट्रिप का प्लान करें तो कम से कम 48 घंटे उनको लेह में बिताने चाहिए ताकि बॉडी पहाड़ों के वातावरण के हिसाब से खुद को ढाल ले.