अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना ने पिछले दिनों घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया था. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है.
तवांग को लेकर जारी सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल, रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों का पलटवार करते हुए ट्वीट किया था.
Yangtse area in Tawang, Arunachal Pradesh is fully secured now due to adequate deployment of the brave jawans of Indian Army. pic.twitter.com/PVrW7usMyn
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 17, 2022
वहीं, तवांग की घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान आया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गलवान हो या तवांग, हमारे सुरक्षाबलों ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने विपक्ष के नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल नीतियों के आधार पर बहस की है. उन्होंने साथ ही ये नसीहत भी दे दी कि राजनीति सच बोलने से होती है. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था जिसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उन पर हमलावर हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी का बचाव किया है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा उससे नहीं, बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान से सेना का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों को छिपाने की कोशिश में राहुल गांधी के बयान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. हिमाचल के सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति ऐसे परिवार से आता है, जिसने देश के लिए शहादत दी है. उसको देशभक्ति की शिक्षा दी जा रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.