नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो रही है. साल 2014 और 2019 से बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ था. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 से 32 कम रह गई है. हालांकि, भाजपा नीत गठबंधन एनडीए को 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एनडीए के दो प्रमुख घटक दल हैं.
मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है और अटकलें ही लगाई जा रही हैं. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बीच टीडीपी के कोटे के मंत्रियों के नाम सामने आ गए हैं. टीडीपी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे.
टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर एक पोस्ट में राम मोहन नायडू को बधाई देते हुए लिखा, 'नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नाम की पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन को बधाई. आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा. नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं.' राम मोहन नायडू टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी हैं. वह लोकसभा में श्रीकाकुलम ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Congratulations to my young friend @RamMNK on being confirmed as a cabinet minister in the new #NDA Government! Your sincerity and humble nature will surely be an asset to the development of the country. Wishing you all the best in your new role! pic.twitter.com/VkgGu8kdHB
— Jay Galla (@JayGalla) June 9, 2024
डॉ. पी. चन्द्रशेखर पेम्मासानी गुंटूर से पहली बार सांसद बने हैं. वह पेशे से एक डॉक्टर और उद्यमी हैं. इस बार के लोकसभा चुनावों में वह सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक थे. बता दें कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी, भाजपा और जनसेना पार्टी ने इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. आंध्र में 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से टीडीपी को 16, बीजेपी को 3 और जनसेना को 2 सीट पर जीत मिली है. जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने को 4 सीटों पर जीत मिली. इस तरह एनडीए ने आंध्र में 25 में से 21 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की.
नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा. अगले दो दिन तक नई दिल्ली इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा. दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां, NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों की तैनाती की गई है. शाम 5 बजे से मेहमानों का राष्ट्रपति भवन पहुंचना शुरू हो जाएगा. शपथ ग्रहण 7:15 पर शुरू होगा.