scorecardresearch
 

TDP नेता ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाली कीटनाशक की बोतल, जहर पीकर जान देने की कोशिश

कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में नरसा रावपेट विधानसभा का टिकट चडालवाड़ा अरविंद बाबू को देने की मांग करते हुए रामिरेड्डी ने यह खतरनाक कदम उठाया है. टीडीपी नरसा रावपेट से लवु कृष्णदेवरायलु को उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement
X
टीडीपी नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास
टीडीपी नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में टीडीपी (Telugu Desam Party) के एक नेता ने जहर पीकर अपनी जान लेने की कोशिश की. पलनाडु टीडीपी नेता पुलिमी रामिरेड्डी ने बुधवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके हाथ से कीटनाशक की बोतल छीन ली. 

Advertisement

कृष्णदेवरायलु को टिकट दे सकती है पार्टी

कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में नरसा रावपेट विधानसभा का टिकट चडालवाड़ा अरविंद बाबू को देने की मांग करते हुए रामिरेड्डी ने यह खतरनाक कदम उठाया है. टीडीपी नरसा रावपेट से लवु कृष्णदेवरायलु को उम्मीदवार बना सकती है जिन्होंने हाल ही में वाईएसआरसीपी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) से इस्तीफा दे दिया है.

लोगों ने जहर पीने से रोका

पुलिमी रामिरेड्डी ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कीटनाशक की बोतल निकाली और उससे जहर पीने का प्रयास किया. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और कीटनाशक दवा उनके कपड़ों पर गिर गई. इसके बाद कुछ लोग उन्हें पकड़कर वहां से बाहर लाए और कार बिठाकर वहां से ले गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement