भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस तारीख को इसलिए भी चुना जाता ही क्योंकि यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस मौके पर आप भी अपने शिक्षक को खास मैसेज भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> अज्ञान का अंधेरा मिटाने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है
गुरु कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाई है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!