scorecardresearch
 

'देवी आ गई है, श्राप देकर कर दूंगी अंधा', इतना सुनते ही गांव से बैरंग भागे बिजली अधिकारी

बिजली विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो उनकी गाड़ी के आगे एक महिला बैठ गई और हिलने लगी. महिला ने इसी दौरान कहा कि उसपर देवी आ गई है और वो श्राप देकर सभी का अंधा बना देगी.

Advertisement
X
महिला ने कहा श्राप देकर कर दूंगी अंधा
महिला ने कहा श्राप देकर कर दूंगी अंधा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भरतपुर में महिला का ड्रामा देखकर डर से भागे बिजली अधिकारी
  • महिला ने कहा, आ गई है देवी, श्राप देकर कर दूंगी अंधा

राजस्थान के भरतपुर में एक गांव में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची टीम के साथ जो हुआ वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जब बिजली बिल की राशि वसूलने डिस्कॉम की टीम पहुंची तो गाड़ी के सामने बैठ गई.

Advertisement

इतना ही नहीं गाड़ी के सामने बैठी महिला ने डिस्कॉम की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं देवी हूं और यदि आप लोगों ने कार्रवाई की तो मैं श्राप देकर सभी को अंधा कर दूंगी. 

महिला में देवी आत्मा के आने के ड्रामे को देखकर डिस्कॉम की टीम बगैर कार्रवाई किए ही गांव से भाग गयी. यह मामला बयाना तहसील के वैसोरा गांव का है जहां बीते दिन यानी 26 फरवरी को डिस्कॉम की टीम ग्रामीणों से बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची थी.

गांव में करीब 8 से 10 घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं पर करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया था जिस पर कार्रवाई करने के लिए डिस्कॉम की टीम गांव पहुंची थी. बकाया राशि वसूल करने के लिए टीम को बिजली का कनेक्शन काटना था लेकिन गांव की महिलाएं वहां जमा हो गई और कार्रवाई का विरोध करने लगी. 

Advertisement

इसी दौरान एक महिला डिस्कॉम की गाड़ी के आगे जमीन पर बैठ गई और ड्रामा करने लगी और कहने लगी की उसमें देवी आ गई है. महिला ने बिजली विभाग टीम के सभी लोगों से कहा कि आप लोग भाग जाओ नहीं तो सभी को श्राप देकर अंधा कर दूंगी.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement