कर्नाटक की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में भारी बारिश ने जिंदगी अस्त व्यस्त कर दी है. पानी इतना ज्यादा है कि लोग अपने घर से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. अब इस विस्फोटक स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में तेजस्वी मसाला डोसा का मजा ले रहे हैं, उपमा भी खा रहे हैं. वीडियो में वे लोगों को भी यहां आकर मसाला डोसा चखने की सलाह दे रहे हैं.
सूर्या के वायरल वीडियो पर बवाल क्यों?
वीडियो में तेजस्वी कहते दिख रहे हैं कि एक इंस्टाग्राम रील देखने के बाद मैं Padmanabhanagar आया हूं. यहां पर मैंने इनका मसाला डोसा चखा है. मुझे ये डोसा काफी पसंद आ रहा है, मैं तो आप सभी को सलाह दूंगा कि इनका उपमा भी जरूर खाकर देखें. आप लोगों को भी ये काफी पसंद आएगा. अब 40 सेकेंड के इस वीडियो ने कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधाने का मौका दे दिया है. अब कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. तर्क दिया जा रहा है कि जिस समय बेंगलुरु भारी बारिश से त्रस्त चल रहा है, जब तेजस्वी के क्षेत्र में भी लोग जलभराव से परेशान हो चुके हैं, ऐसे वक्त में उनका यूं डोसे का मजा लेना असंवेदनशील है.
Video dated 5th September.@Tejasvi_Surya was enjoying a good breakfast while Bangalore was drowning.
Has he visited even a single flood affected region? pic.twitter.com/uFnZ4Rjs1m— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) September 6, 2022
कांग्रेस नेता लावण्या भल्ला ने तंज कसते हुए पूछ लिया है कि क्या तेजस्वी सूर्या ने अभी तक एक भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है या नहीं. आप नेता पृथ्वी रेडी ने भी निशाना साधाते हुए लिखा कि जब रोम जला था, नीरो भाग गया, जब बेंगलुरु डूब रहा है, तेजस्वी सूर्या डोसा खा रहे हैं. ये उन लोगों का मजाक है जिन्होंने तेजस्वी को वोट दिया है. अगली बार जब भी लोग वोट देने जाएं तो तेजस्वी की ये मुस्कुराते हुए तस्वीर जरूर याद रखें. कुछ दूसरे यूजर्स भी तेजस्वी सूर्या के इस अंदाज से खुश नहीं हैं. उन्हें इस बात की नाराजगी है कि तेजस्वी कांग्रेस शासित राज्यों में तो दिख जाते हैं लेकिन जब उनके खुद के क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति है, वे गायब चल रहे हैं.
भारी बारिश से बेंगलुरु त्रस्त
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश इतनी ज्यादा हो रही है कि सब जगह जलभराव है. आईटी कंपनियों को तो करोड़ों का नुकसान हो चुका है, स्कूलों में छात्रों का जाना मुश्किल हो गया है और कई इलाकों में लोगों का रेस्क्यू करना भी चुनौती साबित हो रहा है. चिंता की बात ये है कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है, ऐसे में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है.