बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे के लिए विदेश जाने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 6 से 18 जनवरी के तक आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सरकारी दौरे पर जाने के लिए इजाजत दी. कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 लाख के FDR जमा करने को कहा है.
कोर्ट से मांगी थी इजाजत
कोर्ट ने कहा कि विदेश दौरे के दौरान तेजस्वी यादव आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रुकने की जगह और अपना मोबाइल नंबर कोर्ट को बताएंगे. कोर्ट ने कहा कि विदेश दौरे के दौरान तेजस्वी यादव सबूतों और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव ने एशियन डेवलमेंट बैंक और बिहार सरकार के साझा प्रोजेक्ट '6 लेन गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट' के संबंध में विदेश यात्रा पर जाने की इजाज़त मांगी है.
इंजीनियर भी जाएंगे विदेश
तेजस्वी यादव के साथ विदेशों के सरकारी दौरे पर बिहार सरकार के 4 वरिष्ठ अधिकारी और बिहार सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के 16 इंजीनियर भी साथ जाएंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट एक साल के लिए रिन्यूअल करने की भी इजाज़त दे दी.
जमीन के बदले नौकरी मामले में चल रही है सुनवाई
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद प्रमुख लालू यादव लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं.इस मामले में कुछ आरोपियों की तरफ से चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की गई है. कोर्ट ने CBI को संबंधित डाक्यूमेंट्स देने के लिए कहा है. राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी. तेजस्वी यादव ने राउज एवेन्यू कोर्ट से ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत मांगी थी.