scorecardresearch
 

बिहारः तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी से शुरू हुई थी. उनकी यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई)
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा में व्यस्त हैं. उनकी जन विश्वास यात्रा के दौरान सोमवार देर रात उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement

यह दुर्घटना पूर्णिया में बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास हुई. तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई. इस कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलो में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 फरवरी को होगा. दूसरे चरण के तहत लगभग 1400 किलोमीटर का रोड शो होगा. 

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी से शुरू हुई थी. उनकी यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी की ये यात्रा 1 मार्च तक चलेगी.

Advertisement

यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ लोग कहते हैं कि RJD MY (MUSLIM और YADAV) की पार्टी है लेकिन RJD तो BAP (BAHUJAN बहुजन + AGDA अगड़ा + POOR की पार्टी है. RJD MY के साथ-साथ BAP की पार्टी है.

मालूम हो कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा राज्य के 33 जिलों को कवर करेगी. तेजस्वी ने इस यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की थी. लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले 2019 के आम चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली थी. बिहार की 40 लोक सभा सीटों में से 39 एनडीए और एक कांग्रेस के हिस्से में चली गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement