scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा हादसा: तेलंगाना BJP विधायक परिवार समेत बाल-बाल बचे, बताई आपबीती

विधायक राजा सिंह ने आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मौसम बिगड़ने से पहले उन्होंने परिवार समेत पहाड़ियों से उतरने के लिए टट्टू का इस्तेमाल किया. राजा सिंह का कहना था कि हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया और बिगड़ गया है.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फट गया है. सेना मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फट गया है. सेना मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बड़ा हादसा
  • बादल फटने से आया भारी सैलाब और बह गए लोग

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह परिवार समेत अमरनाथ यात्रा पर गए हैं. वे शुक्रवार की शाम अचानक बादल फटने की घटना में बाल-बाल बचे हैं. राजा सिंह और उनके परिवार के सदस्य एक हेलिकॉप्टर से अमरनाथ पहुंचे थे. 

Advertisement

बता दें कि अमरनाथ में बादल फटने की घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 45 से ज्यादा घायल हैं. इसके अलावा, 48 लोगों के लापता होने की खबर है. सेना की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

पोनीज की मदद से पहाड़ियों पर उतरे

न्यूज एजेंसी  PTI के मुताबिक, विधायक राजा सिंह ने आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मौसम बिगड़ने से पहले उन्होंने परिवार समेत पहाड़ियों से उतरने के लिए पोनीज (ponies) का इस्तेमाल किया. राजा सिंह का कहना था कि हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया और बिगड़ गया है. ऐसे में हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी जाएगी, इसलिए हमने पोनीज का उपयोग करके पहाड़ियों पर उतरने का फैसला किया. 

नीचे बादल फटते देखा

उन्होंने कहा- मैंने पहाड़ियों से करीब एक किलोमीटर नीचे बादल फटते देखा. कई तंबू बाढ़ में बह गए. चूंकि विधायक विशेष सुरक्षा में हैं, इसलिए सेना ने परिवार को श्रीनगर पहुंचाने में मदद की. उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के लोग वहां फंसे हुए हैं.

Advertisement

कम से कम 50 लोग बह गए

विधायक के अनुसार, कल दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. 'पहाड़ियों से पानी बह रहा था और कुछ तंबुओं में भर गया. मेरा अनुमान है कि बाढ़ में कम से कम 50 लोग बह गए. अमरनाथ गुफा में सेना बहुत अच्छा काम कर रही थी. लेकिन, वे इस तरह की परिस्थितियों में असहाय थे और अंधेरा भी था.'

शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 लोग लापता हैं जबकि पांच को बचा लिया गया है. प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई. प्राकृतिक आपदा के बाद स्थगित कर दिया गया है और बचाव अभियान खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement