scorecardresearch
 

तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 6 लोगों की दम घुटने से मौत

तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. एक गाड़ी नहर में जा गिरी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये हादसा तेलंगाना के Siddipet में हुआ है जहां पर एक ही परिवार के 6 लोग वेमुलावडा से बिबि नगर जा रहे थे.

Advertisement
X
नहर में गिरी गाड़ी
नहर में गिरी गाड़ी

तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. एक गाड़ी नहर में जा गिरी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये हादसा तेलंगाना के Siddipet में हुआ है जहां पर एक ही परिवार के 6 लोग वेमुलावडा से बिबि नगर जा रहे थे. लेकिन तभी उनकी गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और वो एक निर्माणाधीन नहर में गिर गई. मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. इन सभी की दम घुटने की वजह से मौत हुई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि परिवार दर्शन करने के बाद वापस जा रहा था. लेकिन दोपहर 3:40 पर गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और वो सीधे निर्माणधीन नहर में जा गिरी. उस नहर में ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन फिर भी क्योंकि गाड़ी में मौजूद लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली, उन्होंने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया. इस मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. बड़ी बात ये है कि गाड़ी में मौजूद एक शख्स कुछ समय तक जीवित रहा था. उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर रहीं कि डॉक्टर भी उसे बचा नहीं पाए.

अब किस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई, क्या ड्राइवर की तरफ से कोई गलती हुई, क्या गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी, पुलिस द्वारा ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. इससे पहले भी इस रोड पर ऐसे ही सड़क हादसे हुए हैं. अब इस बार हादसा ज्यादा भयावह रहा क्योंकि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement