तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में बुधवार को माहौल उस समय बिगड़ जब एक आदिवासी महिला के साथ रेप-अटेम्प्ट के खिलाफ लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आगजनी भी की. भीड़ ने दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी तैनाती करनी पड़ी.
तेलंगाना पुलिस ने रेप-अटेम्प्ट के मामले में एक 45 वर्षीय ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 31 अगस्त को हुई जब महिला को सड़क के किनारे बेसुध हालत में पाया गया. शुरू में इस घटना को हिट-अंड-रन केस के रूप में बताया गया था. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए हैदराबाद के गांधी अस्पताल में रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें: रेप, टॉर्चर.... अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से एंट्री के लिए 'नरक' जैसे रास्तों से गुजरते हैं भारतीय!
महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की
1 सितंबर को महिला के छोटे भाई ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 2 सितंबर को महिला होश में आई और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि वह काम से जैनूर से अपनी मां के गांव की ओर जा रही थी. उसने जैनूर से एक ऑटो लिया, जिसे शेख मुघधम चला रहा था.
पीड़िता के मुताबिक, रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया और मदद के लिए चीख पुकार की, तो उसने महिला पर डंडे से हमला कर दिया.
महिला के बयान के बाद आरोपी गिरफ्तार
महिला का बयान मिलने के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें रेप-अटेम्प्ट और मर्डर अटेम्प्ट के आरोप भी शामिल हैं. जांच की निगरानी कर रहे डीएसपी सदैया पंथाटी ने पुष्टि की कि आरोपी को आसिफाबाद लाया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शर्मनाक वारदात, मानसिक रूप से बीमार महिला से गैंग रेप, तीन रिश्तेदार गिरफ्तार
ओवैसी की हिंसा पर कार्रवाई की मांग
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सरकार पर संप्रदायिक तनाव को लेकर कड़ी आलोचना की और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ओवैसी ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने तेलंगाना डीजीपी से जैनूर में हुई "सांप्रदायिक गड़बड़ी की घटनाओं" के बारे में बात की और उन्हें आश्वासन दिया गया कि इस पर निगरानी रखी जा रही है और अतिरिक्त बल भेजे जा रहे हैं.