scorecardresearch
 

पूर्व प्रधानमंत्री के लिए भारत रत्न की मांग, सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव

पूर्व पीएम स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की बेटी वाणी दयाकर राव ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और तेलंगाना सरकार को पीवी नरसिम्हा राव की विरासत को गौरवान्वित करने और उसे मनाने के लिए उनकी उत्कृष्ट पहल के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (फाइल)
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राव पर आधारित दो पुस्तकें हर महीने होंगी प्रकाशित
  • पूर्व पीएम की याद में जल्द ही शुरू होगा स्मारक का निर्माण
  • तेलंगाना जागृति के कार्यक्रम में पूर्व पीएम की बेटी भी हुईं शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग फिर से शुरू हो गई है. पूर्व सांसद कलवकुंतला कविता की अगुवाई वाले पैनल ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें पूर्व पीएम राव के लिए भारत रत्न की मांग की गई.

Advertisement

स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव के जन्मशती को देखते हए तेलंगाना सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पूर्व सांसद और टीआरएस नेता के कविता के नेतृत्व में तेलंगाना जागृति ने पूर्व पीएम के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया.

हर महीने 2 पुस्तकों का प्रकाशन
कविता की गैर-लाभकारी संस्था तेलंगाना जागृति ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता की विरासत को याद करते हुए विश्व सम्मान और कार्यक्रम की योजना बनाई है. साथ ही कविता ने इस अवसर पर घोषणा की है कि तेलंगाना जागृति शताब्दी वर्ष समारोह में निरंतरता बनाए रखने के लिए पीवी साहित्य की स्मृति में हर महीने 'प्रचेना पुस्तकम' और 'नवेना पुस्तकम' पुस्तकें प्रकाशित करेगी.

टीआरएस राज्यसभा सांसद के केशव राव ने रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की तरह पूर्व पीएम के लिए भी ऐसे ही एक स्मारक का प्रस्ताव रखा. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें ---- राहुल का तंज- ये PM की 'संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर के अगुवाई वाली तेलंगाना सरकार का इरादा जल्द ही स्मारक का निर्माण शुरू करना है और अगले साल 28 जून को पूर्व प्रधानमंत्री राव की 100वीं जयंती पर इसका उद्घाटन किया जाएगा.

नरसिम्हा राव की बेटी भी हुईं शामिल
उन्होंने एक संस्था के रूप में तेलंगाना जागृति की भावना की सराहना की जो लगातार समाज की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें --- गांधी परिवार के समर्थन में आए अमरिंदर, कहा- विरोध का यह सही समय नहीं

पूर्व पीएम स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की बेटी वाणी दयाकर राव ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और तेलंगाना सरकार को पीवी नरसिम्हा राव की विरासत को गौरवान्वित करने और उसे मनाने के लिए उनकी उत्कृष्ट पहल के लिए धन्यवाद दिया.

इस दौरान पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले सर्वसम्मत प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement