scorecardresearch
 

एक ही मंडप में शख्स ने दो महिलाओं से की शादी, दोनों के साथ रह रहा था लिव-इन में

शादी करने वाला शख्स पिछले तीन वर्षों से एक ही मंडल में दोसिलपल्ली और कुरनापल्ली आदिवासी बस्तियों की दोनों महिलाओं के साथ "लिव-इन रिलेशनशिप" में था. वह कथित तौर पर अपनी दोनों पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंध गया, जिनके साथ उसके पहले से ही दो बच्चे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एक दूरस्थ गांव, येराबोडु के एक आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर बुधवार देर रात गांव में एक ही साथ दो आदिवासी महिलाओं से शादी की है.

Advertisement

द हिंदू की खबर के अनुसार, वह पिछले तीन वर्षों से एक ही मंडल में दोसिलपल्ली और कुरनापल्ली आदिवासी बस्तियों की दोनों महिलाओं के साथ "लिव-इन रिलेशनशिप" में था. वह कथित तौर पर अपनी दोनों पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंध गया, जिनके साथ उसके पहले से ही दो बच्चे हैं.

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही उसकी शादी का निमंत्रण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ग्रामीणों के एक वर्ग ने शादी के तय समय से कुछ घंटे पहले ही आनन-फानन में उसकी शादी करा दी. अस्थायी मंडप में दो दुल्हनों के साथ बैठे दूल्हे की कुछ तस्वीरें गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं. हालांकि इधर, पुलिस सूत्रों ने चरला मंडल में इस तरह के किसी भी "द्विविवाह" के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही है.

Advertisement

पत्नी को छोड़ ट्रांसजेंडर से रचाई शादी

शादी के लेकर अकसर ही अनोखी खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में राजधानी नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में महिला के साथ ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. भजनपुरा थाना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार है. लेकिन पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त (DCP)ने बताया कि पीड़ित महिला भजनपुरा इलाके की रहने वाली है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी तकरीबन 32 साल पहले हुई थी और अब उसके 6 बच्चे हैं. जिनमें 4 लड़कियां और दो लड़के हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और एक ट्रांसजेंडर से शादी कर ली है. हालांकि, बताया जा रहा है कि सामाजिक दबाव की वजह से उसने ट्रांसजेंडर को भी छोड़ दिया और एक अन्य महिला से शादी कर ली.

 

Advertisement
Advertisement