scorecardresearch
 

तेलंगाना: सिकंदराबाद में जानलेवा हुई अग्निपथ की जंग, फायरिंग में एक की मौत, CRPF की 3 कंपनियां भेज रहा केंद्र

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन अब जानलेवा हो गए हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में आज भारी बवाल हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
तेलंगाना के सिकंदराबाद में भारी बवाल
तेलंगाना के सिकंदराबाद में भारी बवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिकंदराबाद में आज प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया
  • पुलिस पर पथराव करते प्रदर्शनकारी कैमरे में भी कैद हुए

Agnipath Scheme Protests: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन अब जानलेवा हो गए हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में आज भारी बवाल हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं. तेलंगाना के अलावा यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. वहां सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को भेजा जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. वहां ट्रेन में आग लगा दी गई थी. इसके साथ ही काफी तोड़फोड़ की गई थी. पत्थरबाजी के वीडियो भी सामने आए थे.

यह भी पढ़ें - अग्निपथ पर आर्मी का बड़ा अपडेट, अगले शुक्रवार से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक तरफ पुलिसवाले खड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी. प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी हो रही थी. स्टेशन पर पत्थरों का ढेर लगा हुआ देखा जा सकता है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान कुल 17 राउंड फायरिंग हुई है. इसमें 1 शख्स की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग जख्मी हैं. इनमें से एक शख्स की हालत गंभीर है. पहले जानकारी आई थी कि सिकंदराबाद में कुल दो छात्रों की हालत गंभीर थी, इसमें से एक को हॉस्पिटल लेकर जाया गया था.

Advertisement

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल के बाद तेलंगाना में बाकी जगहों पर पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस अधिकारी परमेश्वर रेड्डी ने कहा था कि शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों से उनको कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सरकारी संपत्ति जलाने से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ेगा.

सिकंदराबाद से शुरुआती जानकारी यह आई थी कि वहां रेलवे स्टेशन पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. सबसे पहले वहां ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement