scorecardresearch
 

सीनियर इंजीनियर्स समेत टनल में फंसे 8 लोग... सेना-NDRF रेस्क्यू में जुटी, PM मोदी ने तेलंगाना सीएम से की बात

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एसएलबीसी सुरंग में हुए हादसे के बाद आठ कामगार फंस गए हैं. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान पीएम ने बचाव कार्यों को तेज करने की बात कही. राज्य के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने भी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ बचाव कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
तेलंगाना टनल हादसे की तस्वीर
तेलंगाना टनल हादसे की तस्वीर

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के डोमलापेंटा में एसएलबीसी सुरंग के भीतर हुई दुर्घटना के बाद सीनियर इंजीनियर समेत आठ कामगार फंसे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बातचीत की और सुनिश्चित किया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद और समर्थन प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री को पीएम ने कहा कि बचाव कार्य हर हाल में सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए.

Advertisement

दुर्घटना की वजह शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि अचानक पानी और मिट्टी की तेज बाढ़ आने के कारण सुरंग ढह गई, जिससे लगभग 8 किलोमीटर के इलाके में खुदाई स्थल को नुकसान पहुंचा. सुरंग बोरिंग का काम संभालने वाली कंपनियों, जेपी एसोसिएट्स और रॉबिन कंपनी ने बताया कि यह घटना सुबह 8 बजे काम शुरू होने के मात्र 30 मिनट के भीतर हो गई.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल का हिस्सा धंसने से फंस गए 6 मजदूर

टनल ढहने के बाद सुरक्षित निकल गए थे कुछ कामगार

बताया जा रहा है कि टनल ढहने से पहले तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पानी और मिट्टी तेजी से सुरंग में घुस गए, जिससे कामगारों को सुरक्षा के लिए भागना पड़ा. उन कामगारों ने, जो टीबीएम के पास थे, वे सुरक्षित बाहर निकल सके, मगर सुरंग के आगे के हिस्से में काम कर रहे मजदूर फंस गए. खुदाई का काम जल्द ही रोक दिया गया और सुपरवाइजर्स ने जितने ज्यादा से ज्यादा कामगारों को बाहर निकालने की कोशिश की.

Advertisement

वेंटिलेशन सिस्टम अब भी चालू, हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई

नगर निगम और सरकार की उच्च स्तरीय प्राथमिकता में फंसे हुए कामगारों के लिए वेंटिलेशन सिस्टम अब भी चालू है, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बनी हुई है. एम्बुलेंस और मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर तैनात हैं. डॉक्टर इमरजेंसी देखभाल के लिए तैयार हैं.

प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत कई कामगार फंसे

आठ कामगारों में शामिल हैं मेट्रिक्स से मनीष कुमार (प्रोजेक्ट इंजीनियर), श्रीनिवास (फील्ड इंजीनियर) दोनों उत्तर प्रदेश से, और बाकी मज़दूर जिसमें संदीप साहू, जटाक्स, संतोष साहू, अनुज साहू, ये सभी झारखंड से, सनी सिंह जम्मू कश्मीर से और गुरप्रीत सिंह पंजाब से हैं.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में रमजान पर मुस्लिमों को जल्दी छुट्टी देने का ऐलान, मचा राजनीतिक उबाल

एक्सपर्ट टीम और आर्मी मौके पर तैनात

राज्य के मंत्री कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि सिंगरेनी के विशेषज्ञ दल और भारतीय सेना को भी संकट का सामना करने के लिए तैनात किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement