जरा सी बेवकूफी के चलते बड़े से बड़े चोर और ठग चुटकी में पकड़े जाते हैं. हाल में तेलंगाना के नारसिंगी से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात एक शराब की दुकान, कनकदुर्गा वाइन्स में एक चोर घुस आया. इसके बाद जो हुआ वह मजेदार था.
ये चोर छत की टाइल हटाकर दुकान में घुसा तो उसके दिमाग में प्लान क्लीयर था. पहले उसने सीसीटीवी की लाइन काट दी और फिर फटाफट कैश उठाया और सेक्योरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी उठा ली. लेकिन वहां रखी शराब देखकर उससे रहा नहीं गया और वह वहीं बैठकर शराब पीने लगा. पीते- पीते उसने इतनी शराब पी ली कि नशे में चूर होकर वहीं पर सो गया.
अगली सुबह जब दुकान मालिक ने आकर दुकान खोली को नजारा देखकर स्तब्ध रह गया. चोर जमीन पर सो रहा था और उसके आसपास काफी कैश और खाली बोतलें पड़ी थीं. दुकान मालिक तुरंत ही माजरा समझ गया और उसने पुलिस को जानकारी दी.
सब-इंस्पेक्टर अहमद मोहिनुद्दीन और उनकी टीम मौके पर पहुंची और नशे में डूबे चोर को हिरासत में ले लिया. उसको एम्बुलेंस से रामायम्पेटा सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा. सोमवार रात होने तक भी उसे होश नहीं आया था, जिससे पुलिस के लिए उसकी पहचान करना असंभव हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच को आगे बढ़ाने के लिए चोर के ठीक होने का इंतजार कर रही है.