scorecardresearch
 

Telangana Tunnel Accident: SLBC टनल से एक शव बरामद, रेस्क्यू टीम ने 10 फीट गहरी गाद से निकाली बॉडी

SLBC सुरंग के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम ने रविवार को एक शव बरामद किया है. ये शव 10 फीट गाद के नीचे से निकला है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को 48 घंटे से अधिक समय तक बहुत सावधानी से खुदाई और अन्य प्रयासों के बाद निकाला जा सका. शव करीब 10 फीट की गहराई में गाद के नीचे दब गया था.

Advertisement
X
SLBC टनल से एक शव बरामद. (फाइल फोटो)
SLBC टनल से एक शव बरामद. (फाइल फोटो)

आंशिक रूप से ध्वस्त SLBC सुरंग के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम ने रविवार को एक शव बरामद किया है. ये शव 10 फीट गाद के नीचे से निकला है. एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मृतक की पहचान के लिए जांच की जा रही है. 

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि शव को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए नगरकुरनूल सिविल अस्पताल भेज दिया है.

उन्होंने बताया कि शव को 48 घंटे से अधिक समय तक बहुत सावधानी से खुदाई और अन्य प्रयासों के बाद निकाला जा सका. शव करीब 10 फीट की गहराई में गाद के नीचे दब गया था.

'अन्य श्रमिकों को तलाश जारी'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने रेस्क्यू में NDRF, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड और खनिकों की भूमिका की सराहना की है. अधिकारी ने बताया कि शेष श्रमिकों की तलाश जारी है.

इससे पहले राज्य सरकार ने मानव उपस्थिति की तलाश के लिए केरल पुलिस के कडावर डॉग्स को तैनात किया और रेस्क्यू कर्मियों ने कैनिन द्वारा सुझाई गई जगहों पर खुदाई की थी.

Advertisement

'11 मार्च से रोबोट होंगे तैनात'

इससे पहले जानकारी आई थी कि SLBC सुरंग के अंदर बचाव कार्यों के लिए 11 मार्च से रोबोट तैनात करने और लोगों की उपस्थिति की जांच के लिए शव खोजी कुत्तों को फिर से ले जाने का फैसला किया.

बता दें कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से आठ व्यक्ति, इंजीनियर और मजदूर फंसे हुए हैं और एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement