scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय AAP में हुईं शामिल, मध्य प्रदेश चुनाव में करेंगी प्रचार

मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. वह दुर्गा माता की छाय, तेनालीरामा, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वह फिलहाल टीवी शो नथ-जंजीर या जेवर में महुआ का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
X
चाहत पांडे
चाहत पांडे

मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है. पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई. वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगी. 

Advertisement

इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह से मध्य प्रदेश के गांव और जिलों में आप का प्रचार बढ़ा है उसकी एक ही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस को जनता ने बहुत बार मौका दिया है. दोनों पार्टियां ये नहीं कह सकती कि इन्हें मौका नहीं मिला.

चाहत पांडेय के पार्टी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के दमोह से लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवव संदीप पाठक की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. आप परिवार उनका हार्दिक स्वागत करता है. देश में बदलाव चाहने वाले लोग ही पार्टी को और सशक्त करेंगे और पार्टी के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएंगे. 

Advertisement

चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.वह तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वह फिलहाल टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी एमपी में अपना जनाधार बढ़ा रही है. इस तरह पार्टी का पूरा फोकस राज्य से जुड़े लोगों को पार्टी में जोड़ने पर फोकस है.

मालूम हो कि 2018 में हुए एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी. हालांकि, 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए. इस कारण उनके समर्थक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement