scorecardresearch
 

Weather Update: अगले 4 दिन में 3-5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, इन इलाकों में बारिश का भी अलर्ट, जानें IMD अपडेट

24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 से 28 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

मार्च महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे तापमान बढ़ता जा रहा है और गर्मी अपने पैर पसार रही है. हालांकि समय-समय पर तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान की बढ़त की रफ्तार कम है. मौसम विभाग ने अब कुछ राज्यों के तापमान में इजाफे की बात कही है. वहीं, कुछ राज्यों में अब भी बारिश का अलर्ट है. आइये जामते हैं, मौसम का पूरा हाल.

Advertisement

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 से 28 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 24 से 27 मार्च के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 26 और 27 मार्च को उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

अगले 4 दिन में 3-5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है तथा उसके बाद लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने लू और गर्म व आर्द्र मौसम की चेतावनी भी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, 23-25 ​​मार्च के दौरान गुजरात राज्य के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म एवं आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज (24 मार्च) आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी आने वाले दिनों में हल्के-हल्के तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement