scorecardresearch
 

मणिपुर में 2 छात्रों की हत्या के बाद फिर तनाव, 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

सीएम एन बीरेन सिंह ने छात्रों की मौत को लेकर ट्वीट किया कि लापता छात्रों की दुखद मौत के संबंध में मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है (फाइल फोटो)
मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है (फाइल फोटो)

मणिपुर में 3 मई को कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुआ संघर्ष अभी तक जारी है. मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के 2 दिन बाद ही इस पर फिर से पाबंदी लगा दी गई है. ये फैसला 6 जुलाई से लापता 2 छात्रों की हत्या के बाद लिया गया है. सरकार की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है कि मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं और इंटरनेट सेवाओं पर 1 अक्टूबर शाम 7:45 बजे तक पांच दिनों तक पाबंदी रहेगी.

Advertisement

मंगलवार को इंफाल में 2 मैतेई छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया. इसके बाद मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि मणिपुर में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार, झूठी अफवाहों और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों के प्रसार को बहुत गंभीरता से ले रही है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली हर गतिविधि पर सरकार की नजर है. 

वहीं, सीएम एन बीरेन सिंह ने छात्रों की मौत को लेकर ट्वीट किया कि लापता छात्रों की दुखद मौत के संबंध में मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इस जांच में और तेजी लाने के लिए सीबीआई निदेशक एक विशेष टीम के साथ कल सुबह इंफाल पहुंचेंगे. 

Advertisement

28 अप्रैल को चुराचांदपुर और फ़िरज़ावल में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं,जबकि 3 मई को पूरे राज्य में इस पर पाबंदी लगा दी गई. जुलाई में ब्रॉडबैंड सेवाओं को खास शर्तों और उपयोगकर्ताओं द्वारा शपथ पत्र के साथ फिर से शुरू किया गया था. लेकिन उस समय भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित थीं. बीते शनिवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की कि राज्य में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है, इसके बाद इंटरनेट बहाल कर दिया गया.

मंगलवार को मणिपुर के 2 छात्रों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जो 6 जुलाई से लापता बताए जा रहे थे. तस्वीरों में छात्रों को जमीन पर बैठा दिखाया गया है, जबकि उनके पीछे 2 हथियारबंद लोगों को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य तस्वीर में दोनों छात्रों के शव देखे जा सकते हैं. छात्रों की पहचान 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement