NIA ने टारगेट किलिंग और विस्फोटों में शामिल आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला और चंडीगढ़ के गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की को NIA ने भगोड़ों की सूची में शामिल कर लिया है. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इनके अलावा भगोड़ों की सूची में शामिल अन्य तीन गैंगस्टर पंजाब और चार हरियाणा के हैं इन पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है.
1.नीरज उर्फ पंडित शिवाजी नगर, गुरुग्राम, हरियाणा1 लाख रुपये
2.अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला जिला मोगा, पंजाब 5 लाख रुपये
3.गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल ग्राम खुड्डा लाहौरा, चंडीगढ़ 5 लाख रुपये का इनाम
4.गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला लुधियाना सिटी, पंजाब 1 लाख रुपये का इनाम
5.सुखदुल सिंह उर्फ सुखगांव , लुधियाना1 लाख रुपये
6.दिनेश शर्मा,शिवाजी नगर, गुरुग्राम, हरियाणा 1 लाख रुपये का इनाम
7.संदीप उर्फ बंदर गुरुग्राम, हरियाणा1 लाख रुपये
8.दलेर सिंह उर्फ दलेर कोटिया करनाल, हरियाणा एक लाख रुपये
विदेश में छिपे हैं अधिकतर आरोपी
सूची में शामिल अधिकतर आरोपी विदेश में छिपे हैं. एनआईए ने आरोपियों पर यह इनाम RC-38 के तहत घोषित किया है. इन सभी के खिलाफ अगस्त 2022 में केस दर्ज किया गया था. इस दौरान आठ आरोपियों पर केस दर्ज हुए थे. NIA ने आरोपियों के बारे में फोन या ईमेल के जरिये सूचना देने की अपील की है. ईमेल पर सूचना info.nia@gov.in पर भेजनी होगी. इसके अलावा 01124368800 पर भी सूचना दी जा सकती है.
NIA ने 27 गैंगस्टरों की संपत्ति की सूची बनाई
सूत्रों के मुताबिक, NIA ने 8 आतंकियों और गैंगस्टरों की विभिन्न राज्यों में बनाई गई संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी कर ली है. NIA ने हरियाणा पंजाब आदि जगहों से उनकी संपत्ति का ब्योरा ले लिया है, जल्दी ही अदालत में याचिका दायर कर इस बारे में कार्रवाई की जाएगी. पंजाब के करीब 27 गैंगस्टरों की संपत्ति की सूची एनआईए ने पहले ही बना ली है.