scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही घाटी में सेना पर आतंकी हमले की घटना हुई थी, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी की हमला
जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी की हमला

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना पर आतंकी पर हमले की घटना सामने आई है. यहां पुंछ सेक्टर में सेना की गाड़ी पर हमला हो गया. शुक्रवार शाम हुए इस हमले के बाद घाटी में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि अभी हाल ही में सेना पर हमला हुआ था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे.  

Advertisement

हमले में कोई घायल नहीं
सामने आया है कि, शुक्रवार शाम को वन क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सेना के एक वाहन पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है और सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

21 दिसंबर 2023 को हुआ था बड़ा हमला
बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. यह हमला राजौरी में हुआ था, जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान घायल थे. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर हमला कर दिया था. वह घात लगाकर बैठे हुए थे. भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के वाहनों पर अटैक कर दिया था. जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में 'कड़ी खुफिया जानकारी' के आधार पर एक दिन पहले रात को पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के सामान्य इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी. 

Advertisement

21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर ऑपरेशन साइट पर सेना के 2 वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement