जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि, दूसरा आतंकी फरार हो गया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया.
बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ श्रीनगर के बारजुल्ला में नाटीपोरा पोस्ट ऑफिस के पास हुई. यहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया, जबकि एक अन्य आतंकी फरार हो गया.
हथियार भी बरामद हुए
आज तक से बातचीत में पुलिस अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकी का नाम आकिब बशीर बताया जा रहा है. वह शोपियां का रहने वाला था. उधर, सुरक्षाबल फरार आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
नागरिकों पर हमला कर रहे बौखलाए आतंकी
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन्स के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं. ऐसे में अब उन्होंने नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आतंकियों ने पिछले छह दिन में सात आम नागरिकों की हत्या कर दी. गुरुवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक सरकारी स्कूल में हमला किया था. यहां आतंकियों ने स्कूल की महिला प्रिंसिपल और टीचर को गोली मार दी थी. दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.