भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है. खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इज़रायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. आज तक के पास मौजूद ख़ुफ़िया एजेंसियों की अलर्ट कॉपी के मुताबिक आतंकी यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं.
ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक़ आने वाले 6 सितम्बर से जिविश हॉलिडे (JEWISH HOLIDAY) की शुरुआत हो रही है जो कई दिनों तक चलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में यहूदी इकट्ठे होते हैं. इसी मौक़े का फ़ायदा उठाकर आतंकी हमला कर सकते हैं.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ इज़रायली दूतावास, कांसुलेट और इसमें काम करने वाले स्टाफ़, कोशेर रेस्टोरेंट, Hotel Synagouses, छाबड हाउस, यहूदी समुदाय केंद्र और इज़रायली टूरिस्ट साइट्स जैसी जगहों को ख़ासतौर पर आतंकी निशाना बना सकते हैं. बता दें कि पहले भी दो बार दिल्ली में इज़रायल से जुड़े लोगों और प्रतिष्ठानों को आतंकी निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं.
इसी साल जनवरी में नई दिल्ली में इज़रायली दूतावास से कुछ दूरी पर IED धमाके को अंजाम दिया गया था जिसके आरोपी अब भी गिरफ़्त से बाहर हैं और मामले की जांच NIA के पास है. इसके अलावा 13 फ़रवरी साल 2012 में भी आतंकी इज़रायली दूतावास की कार में स्टिकी बम से हमला कर चुके हैं.
इस मामले में खुलासा हुआ था कि आतंकी ईरान से आए थे और धमाके के बाद फ़रार हो गए. इस मामले के आरोपी अब भी गिरफ्त के बाहर हैं. ऐसे में इस ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं.