scorecardresearch
 

भारत में आतंकियों के टारगेट पर इजरायली नागरिक! अलर्ट के बाद मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियां

खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. आज तक के पास मौजूद ख़ुफ़िया एजेंसियों की अलर्ट कॉपी के मुताबिक आतंकी यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं.

Advertisement
X
आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. (सांकेतिक फोटो)
आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले भी दो बार हो चुका है हमला
  • अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
  • यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी

भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है. खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इज़रायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. आज तक के पास मौजूद ख़ुफ़िया एजेंसियों की अलर्ट कॉपी के मुताबिक आतंकी यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं.

Advertisement

ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक़ आने वाले 6 सितम्बर से जिविश हॉलिडे (JEWISH HOLIDAY) की शुरुआत हो रही है जो कई दिनों तक चलेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में यहूदी इकट्ठे होते हैं. इसी मौक़े का फ़ायदा उठाकर आतंकी हमला कर सकते हैं.

ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ इज़रायली दूतावास, कांसुलेट और इसमें काम करने वाले स्टाफ़, कोशेर रेस्टोरेंट, Hotel Synagouses, छाबड हाउस, यहूदी समुदाय केंद्र और इज़रायली टूरिस्ट साइट्स जैसी जगहों को ख़ासतौर पर आतंकी निशाना बना सकते हैं. बता दें  कि पहले भी दो बार दिल्ली में इज़रायल से जुड़े लोगों और प्रतिष्ठानों को आतंकी निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं.

इसी साल जनवरी में नई दिल्ली में इज़रायली दूतावास से कुछ दूरी पर IED धमाके को अंजाम दिया गया था जिसके आरोपी अब भी गिरफ़्त से बाहर हैं और मामले की जांच NIA के पास है.  इसके अलावा 13 फ़रवरी साल 2012 में भी आतंकी इज़रायली दूतावास की कार में स्टिकी बम से हमला कर चुके हैं.

Advertisement

इस मामले में खुलासा हुआ था कि आतंकी ईरान से आए थे और धमाके के बाद फ़रार हो गए. इस मामले के आरोपी अब भी गिरफ्त के बाहर हैं. ऐसे में इस ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं.

 

Advertisement
Advertisement