scorecardresearch
 

आतंकी संगठन ISKP की मैगजीन के फ्रंट पेज पर PM मोदी की फोटो, लिखीं ये बातें

आतंकी संगठन की मैगजीन पर छपी पीएम मोदी की फोटो के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. पत्रिका का नाम वॉयस ऑफ खुरासान है. बताया जा रहा है कि यह ISKP की मैगजीन का सबसे नवीनतम संस्करण है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसे मैगजीन का सबसे नया संस्करण बताया जा रहा है
  • आतंकी संगठन ने नूपुर शर्मा के बयान पर जताई नाराजगी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) संगठन ने भारत की खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. ISKP की मैगजीन में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. मैगजीन के फ्रंट पेज पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई है.

Advertisement

इतना ही नहीं मैगजीन में भारत और बीजेपी के बारे में काफी कुछ लिखा गया है. भारत पर लिखे गए लेख में कश्मीर से लेकर गुजरात दंगों तक का जिक्र है. पत्रिका का नाम वॉयस ऑफ खुरासान है. बताया जा रहा है कि यह ISKP की मैगजीन का सबसे नवीनतम संस्करण है. 

ISKP ने भड़काऊ बातें लिखते हुए कश्मीर का जिक्र किया है. इसके अलावा भारत में हुए कई दंगों का भी जिक्र है. मैगजीन में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र है. आतंकी संगठन ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. हालांकि, मैगजीन में कहीं भी नूपुर का नाम नहीं लिया गया है.

हादसा

क्या है ISKP, कहां एक्टिव है? 

ISKP या फिर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का एक सहयोगी है. ISKP को ISK, आईएसआईएसके, दाएश-खोरासन या दाएश-के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

गुरुद्वारे पर हमले के पीछे था ISKP

हाल ही में अफगानिस्तान में काबुल के गुरुद्वारे पर आतंकी हमला किया गया था. इसकी जिम्मेदारी ISKP ने ही ली थी और दावा किया था कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. ISKP ने बकायदा हमलावर का फोटो भी जारी किया था. इसके अलावा अमेरिका की गैर सरकारी इंटेलिजेंस एजेंसी SITE ने एक आतंकी संगठन का वीडियो इंटरसेप्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने की बात कही जा रही थी.

Advertisement
Advertisement