scorecardresearch
 

पालम एयरपोर्ट पर CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पहुंचते ही फफक पड़े परिजन, देखें तस्वीरें

सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव विमान से उतारा गया. सभी के शव टेक्निकल एयरपोर्ट के हैंगर पर रखे गए. तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका शव लेकर बाहर आए. जैसे ही शव यहां आए सभी की आंखें नम हो गईं. 

Advertisement
X
गमगीन हालत में बैठे परिजन
गमगीन हालत में बैठे परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट लाए गए
  • शव देखते ही बिलख उठे परिजन

CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा. उसी विमान में उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर भी लाया गया. जैसे ही पार्थिव शव दिल्ली पहुंचे तो उनके परिजन बिलख उठे. 

Advertisement
पार्थिव शरीर आने के बाद परिजनों की आंखें नम हो गईं

सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव विमान से उतारा गया. सभी के शव टेक्निकल एयरपोर्ट के हैंगर पर रखे गए. तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका शव लेकर बाहर आए. जैसे ही शव यहां आए सभी की आंखें नम हो गईं. 

पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद फफक उठे परिजन

जानकारी के मुताबिक जनरल विपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका दिनभर गमगीन हालत में लोगों से मिलती रहीं. लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे. वहीं उनकी सास ने कहा कि जनरल विपिन रावत ने जनवरी 2021 में शहडोल आने का वादा किया था.

पालम एयरपोर्ट पर CDS का पार्थिव शरीर लेकर बाहर निकलते परिजन

सास से किया था जनवरी में शहडोल आने का वादा
जनरल विपिन रावत की ससुराल शहडोल में हैं. वहां उन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी गई थी. दिल्ली आने के बाद उन्हें इस बारे में बताया गया. उनकी सास ने बताया कि जब पिछली बार जनरल विपिन रावत से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि जनवरी 2022 में शहडोल आएंगे. लेकिन ये इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा. CDS की सास ने बताया कि विपिन कहा करते थे कि जो भी जिम्मेदारी मिले, वह उसे जरूर पूरा करते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement