scorecardresearch
 

The Kashmir Files पर बोले सुरजेवाला- सच्चे नेता जख्मों पर मरहम लगाते हैं, कुरेदने में फायदा नहीं तलाशते!

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. पीएम ने क्योंकि द कश्मीर फाइल्स फिल्म की तारीफ की है. इस पर रणदीपर सुरजेवाला ने कहा है कि ये 'फ़्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन' तब कहां गया जब अपना हक़ मांगते देश के किसानों और रोजगार मांगते नौजवानों पर ज़ुल्म ढाये

Advertisement
X
The Kashmir Files पर बोले रणदीप सुरजेवाला
The Kashmir Files पर बोले रणदीप सुरजेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की पीएम मोदी ने की तारीफ
  • एक समूह पर लगाया सच दफनाने का आरोप

अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. अब कांग्रेस ने इसी तारीफ को बड़ा मुद्दा बना लिया है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है ये 'फ़्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन' तब कहां गया जब अपना हक़ मांगते देश के किसानों और रोजगार मांगते नौजवानों पर ज़ुल्म ढाये? जब मिड-मिल में बच्चों को नमक रोटी परोसने की वीडियो बनाने वाले पत्रकार की गिरफ्तारी हुई?आख़िर क्यों मोदी सरकार को ईवेंट और फ़िल्म के बाहर कुछ और नहीं दिखता ?

वहीं क्योंकि पीएम मोदी ने कहा था कि विदेश में जब गांधी पर फिल्म बनी तब जाकर दुनिया को पता चला कि वे कितने महान थे. उनके इस बयान पर भी कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवा दी है. सुरजेवाला का कहना है कि विदेशी ने फ़िल्म बनाई तब जाकर दुनिया को पता चला कि गांधी इतने महान व्यक्ति थे.."जिनके विचारों और आदर्शों को पूरी दुनिया ने अपनाया, उन बापू के बारे क्या ये सोच और समझ है? और 'विभाजन' देश के लिए त्रासदी रही.. सच्चे नेता ज़ख्मों पर मरहम लगाते है, कुरेदने में फ़ायदा नहीं तलाशते.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी नेताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करने वाले लोग इस फिल्म को लेकर परेशान हो गए हैं. तथ्यों पर फिल्म की समीक्षा करने के बजाय ये इस पूरी फिल्म को ही डिसक्रेडिट कर रहे हैं. पीएम ने ये भी कहा था कि देश में एक समूह सच्चाई को दफनाने का प्रयास कर रहा है.

इस फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. चार दिन के अंदर ही फिल्म की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement