scorecardresearch
 

तेलंगाना में 'The Kashmir Files' की स्क्रीनिंग के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान हुई नारेबाजी (फाइल फोटो)
द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान हुई नारेबाजी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना के आदिलाबाद शहर की घटना
  • दो लोगों ने लगाए पाकिस्तान के पक्ष में नारे

कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स कमाई के मामले में हर रोज नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म के लिए जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है तो वहीं इसके विरोध के स्वर भी सुनने को मिल रहे हैं. तेलंगाना के आदिलाबाद में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई है.

Advertisement

आरोप के मुताबिक तेलंगाना के आदिलाबाद में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी. 18 मार्च को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नटराज थिएटर में दो व्यक्ति सीट नंबर सात और आठ पर बैठे हुए थे. आरोप है कि फिल्म देखते-देखते सीट नंबर सात और आठ पर बैठे दो लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए.

इस घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले दोनों व्यक्ति वहां से जा चुके थे. पुलिस, पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई. इस संबंध में आदिलाबाद के एसपी डॉक्टर डी उदयकुमार रेड्डी ने कहा है कि हालात शांतिपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा है कि नशे की हालत में एक व्यक्ति ने सिर्फ एक दफे नारा लगाया था. एसपी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की है. गौरतलब है कि कम बजट की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर Vivek Agnihotri को Y कैटेगरी सुरक्षा दी जा चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement