scorecardresearch
 

यूपी में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने पर चुनाव आयोग क्यों पहुंची कांग्रेस?

'द केरल स्टोरी' को तीन बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार भी टैक्स फ्री कर चुकी है. यूपी सरकार के टैक्स फ्री करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस ने योगी सरकार के इस फैसले को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

Advertisement
X
द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी

बॉलीवुड फिल्म 'द केरल स्टोरी' चर्चा में बनी हुई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. लेकिन इस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. यूपी सरकार के टैक्स फ्री करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस ने योगी सरकार के इस फैसले को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

Advertisement

यूपी सरकार के इस फैसले की शिकायत कांग्रेस के प्रयाग प्रांत के अध्यक्ष अजय राय ने की है. अजय राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का पहला चरण 4 मई को खत्म हुआ है और अगला अंतिम चरण 11 मई को फिर से है. ऐसे में जब आचार संहिता लागू है तो आप जनता को लाभ पहुंचाने का कोई निर्णय कैसे ले सकते हैं? अजय राय ने चुनाव आयोग से इस फैसले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अजय राय ने दावा किया कि ये फैसला मतदाताओं को भ्रमित करने और ध्रुवीकरण करने के मकसद से लिया गया है जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि भले ही ये सरकार के ऊपर है कि वो किस फिल्म को टैक्स फ्री करती है और किसे नहीं, लेकिन ये चुनावी समय चल रहा है इसलिए ऐसे समय में टैक्स फ्री किया जाना न सिर्फ असंवैधानिक बल्कि आचार संहिता का उल्लंघन भी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग छोटे-छोटे वक्तव्यों और बयानों पर संज्ञान ले रहा है तो इस मामले में भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरुरत है.

'द केरल स्टोरी' को तीन बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार भी टैक्स फ्री कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement