scorecardresearch
 

'भौंकना' आया काम, बदला गया श्रीकांती का नाम, 'Dutta' की जगह लिखा था 'Kutta'

कुत्ते की तरह व्यवहार करना श्रीकांती के काम आ गया. दरअसल, उनके राशन कार्ड में उनके नाम के आगे लिखा गया 'kutta' शब्द हटा दिया गया है. इसके स्थान पर उनका पूरा सही नाम श्रीकांती कुमार दत्ता लिखा गया है. मामले के कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें श्रीकांती अधिकारी के पीछे कुत्ते की भौंकते हुए जाते दिखाई दिए थे.

Advertisement
X
श्रीकांती के नाम में 'कुत्ता' शब्द हटाकर जोड़ा गया 'दत्ता'.
श्रीकांती के नाम में 'कुत्ता' शब्द हटाकर जोड़ा गया 'दत्ता'.

पश्चिम बंगाल के श्रीकांती का नाम उनके राशनकार्ड में गलत नाम चढ़ा दिया गया था. उनके सरनेम DUTTA की जगह कार्ड में KUTTA लिख दिया गया था. नाम बदलवाने को लेकर श्रीकांती ने अधिकारियों ने कई चक्कर लगाए. मगर, कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इसकी वजह से वह परेशान हो गए. 

Advertisement

लिहाजा, उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने कुत्ते की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया था. बीडीओ को अपना शिकायती आवेदन देने के दौरान भी वह कुत्ते की ही तरह भौंकते रहे. इसके वीडियो भी वायरल हुए थे. उनकी समस्या को देखते हुए बीडीओ ने तुरंत ही नाम बदलने आदेश जारी किए थे.

दरअसल, बांकुरा जिले बिकना के रहने वाला श्रीकांती कुमार दत्ता के नाम में गड़बड़ी हो गई थी. राशन कार्ड में उनके नाम के आगे DUTTA के स्थान पर कुत्ता लिख दिया गया था. शिकायत करके बाद भी कर्मचारी उनकी समस्या दूर नहीं कर रहे थे.

श्रीकांती के नाम में लिख दिया गया था 'कुत्ता'.
श्रीकांती के नाम में लिख दिया गया था 'कुत्ता'.

कर्मचारियों और अधिकारी की अक्ल ठिकाने लगाने का श्रीकांती को 'कुत्ते' की तरह व्यवहार करने का आइडिया सूझा था. जब श्रीकांती बांकुरा बीडीओ को आवेदन देने पहुंचे थे. उस समय उन्होंने कुत्ते की तरह भौंकते हुए नाम बदलवाने का शिकायती आवेदन दिया था.

Advertisement

श्रीकांती से उनका आवेदन लेने के बाद ही बीडीओ ने तुरंत ही नाम करेक्ट करने के आदेश अपने अधिकारियों को जारी किए थे. आखिरकार उनकी मेहनत और आईडिया ने कमाल दिखाया और राशन कार्ड में अब उनका नाम बदल दिया गया है. नाम में करेक्शन होने के बाद श्रीकांती काफी खुश हैं.

घर में भी कुत्ते की तरह करने लगे थे व्यवहार

श्रीकांती को जब कुछ सूझा नहीं, तो उन्होंने हर जगह कुत्ते की तरह ही व्यवहार करना शुरू कर दिया था. कुत्ते की ही तरह भौंकना, कुत्ते की तरह चलना शुरू कर दिया था. पहले तो लोगों को लगा था कि उन्हें कुछ बीमारी हो गई है. मगर, बाद में सच्चाई का पता चला, तो लोग भी हैरान रहे गए थे.

Advertisement
Advertisement