scorecardresearch
 

'राहुल गांधी की बात की कोई तुक नहीं, हमें समझ नहीं आती...' बोलीं मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा, राहुल जी के बारे में हम क्या कहें. उनकी किसी बात का ना कोई तुक है और ना कोई ढंग है. ना ही हमें उनकी कोई बात समझ आती है. आपने खुद देखा है कि उनकी चक्रव्यूह वाली बात कहना. उनकी जो निंदाजनक बात है.

Advertisement
X
BJP सांसद कंगना रनौत. (फाइल फोटो)
BJP सांसद कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में 'बजट का हलवा बंटने' के बयान पर हंगामा मचा है. बॉलीवुड से राजनीति में आईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को राहुल पर तंज कसा और कहा, उनकी किसी बात का कोई मतलब नहीं होता है. उनकी बात हमें समझ ही नहीं आती है. वो देश के खिलाफ बोलते रहते हैं. देश के बजट को हलवा कह देते हैं. ये सब अच्छी बात नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में केंद्रीय बजट से पहले होने वाली 'हलवा सेरेमनी' की फोटो का जिक्र किया और सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 'बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा'. राहुल का भाषण सुनकर सामने बैठीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना माथा पकड़ लिया. राहुल ने कहा, मैं ये फोटो समझाना चाह रहा हूं. ये बजट का हलवा बंट रहा है. इस फोटो में मुझे कोई ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा. कोई आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा. कोई दलित अफसर नहीं दिख रहा. ये क्या हो रहा है. देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 प्रतिशत कहीं हैं ही नहीं.'

उनकी किसी बात की कोई तुक नहीं...

Advertisement

राहुल के बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. अब मंडी से सांसद कंगना ने कहा, राहुल जी के बारे में हम क्या कहें. उनकी किसी बात का ना कोई तुक है और ना कोई ढंग है. ना ही हमें उनकी कोई बात समझ आती है. आपने खुद देखा है कि उनकी चक्रव्यूह वाली बात कहना. उनकी जो निंदाजनक बात है, वो देश के प्रति जिस तरह से शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं. उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने भी देश के कई बजट बनाए हैं और आज देश के बजट को हलवा कहना और देश को मिल-बांटकर खाना.... इस तरह की बातें करना देश के लिए अच्छी बात नहीं है. 

कंगना का कहना था कि अनुराग ठाकुर जी ने कहा है कि कांग्रेस की जो मानसिकता है, देश का बंटवारा करके खाना... ये (परंपरा) नेहरू काल से चली आ रही है. इस मानसिकता को बदलना होगा. देश सेवा की चीज है. आप नेता हैं तो देश की सेवा के लिए बने हैं. आप देश को काटकर या मिल-बांटकर खाने के लिए नहीं बने हैं. देश का जो बजट है, वो देश के बजट को भी एक संवैधानिक तरीके से बनता है, उसको भी मान मिलना चाहिए. उसके बारे में ऐसा कहना कि हलवा बांट रहे हैं... ये निंदाजनक है. हर किसी को निंदा करनी चाहिए.

Advertisement

हिमाचल को लेकर क्या बोलीं कंगना?

हिमाचल में बाढ़ से नुकसान होने पर कंगना ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ये हमारे लिए बड़े दुख की बात है. पहाड़ी लोगों का जीवन बहुत मुश्किल में बीतता है. हिमाचल में हर साल इस तरह की त्रासदी आती है. हिमाचल में जानमाल की बहुत हानि होती है. हमारे पीएम ने इस बारे में जानकारी ली है और आश्वासन दिया है कि रिलीफ फंड के जरिए ज्यादा मदद की जाएगी. गृह मंत्री ने भी मदद का आश्वासन दिया है. मैंने भी संसद में अलग-अलग मंत्रियों से जाकर मुलाकात की है. मैं जल्द हिमाचल का दौरा करूंगी और उनके दुख का हिस्सा बनूंगी. राज्य का 70 फीसदी हमारे संसदीय क्षेत्र (मंडी) में ही आ जाता है. डेढ़ हजार किमी का एरिया है. 

अब राहुल ने क्या दावा किया...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया और कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद छापेमारी करने की योजना बना रहा है. ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने इस बारे में जानकारी दी है. राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से. बता दें कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं. बीते वर्ष जांच एजेंसी ने राहुल से पूछताछ की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement