राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आवोहवा में 'जहर' घुल गया है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में सरकार से लेकर जिम्मेदार विभाग हरसंभव कदम उठा रहे हैं. पिछले तीन दिन में सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. ग्रैप-3 लागू करने से लेकर प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी तक घोषित कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो ने एक्स्ट्रा फेरे लगाने का निर्णय लिया है. जानिए पिछले 24 घंटे में क्या बड़े कदम उठाए गए...
1. अगले दो दिन तक स्कूल बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राजधानी शहर के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. एमसीडी के आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों को 3 और 4 नवंबर को ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है. सभी प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल (नर्सरी से कक्षा V तक) शुक्रवार और शनिवार) को बंद रहेंगे. इन स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे. यह आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू रहेगा.
2. डीजल ट्रकों के प्रवेश पर बैन
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में सभी गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध कमर्शल वाहनों के साथ प्राइवेट व्हीकल पर भी लागू होगा. दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कहा है कि नियम तोड़ने पर 20 हजार रुपए फाइन वसूल किया जाएगा. PUC सर्टिफिकेट भी चेक किए जाएंगे.
3. दिल्ली-एनसीआर में GRAP III लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण III को लागू कर दिया है. इसके तहत कई बड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण पर रोक होगी. दिवाली से पहले रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग का काम भी नहीं करवा सकेंगे.दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का आकलन करने के लिए CAQM ने एक मीटिंग भी बुलाई. इस दौरान CAQM ने कहा, प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का अनुमान है.
4. दिल्ली मेट्रो 20 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी
दिल्ली मेट्रो ट्रेन आज से 20 एक्स्ट्रा फेरे लगाएंगी. जब ग्रैप II लागू किया गया था, तब भी मेट्रो ने 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का ऐलान किया था. दिल्ली मेट्रो अब तक कुल 60 एक्स्ट्रा फेरे लगाने जा रही है.
5. GRAP III को प्रभावी ढंग से लागू करने पर मीटिंग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है. इसमें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू करने पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक दोपहर 12 बजे होगी और इसमें सभी संबंधित विभागों को बुलाया गया है.
6. वायु प्रदूषण के मनोवैज्ञानिक पहलू की जांच की जरूरत: एनजीटी
वायु प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने आदेश किए हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में गिरावट के 'मनोवैज्ञानिक पहलू' की जांच करने के लिए कहा है. एनजीटी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय समेत सरकारी प्राधिकारियों से जवाब मांगा है. एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की बेंच ने कहा, वायु प्रदूषणकारी घटकों और मानव शरीर के विभिन्न अंगों पर उनके प्रतिकूल प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपायों की आवश्यकता है. विशेष रूप से वे जो मस्तिष्क और भावनात्मक रूप से मनोवैज्ञानिक पहलू को प्रभावित कर रहे हैं.
7. 'दिल्ली में 15 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू'
दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 15-सूत्रीय एक्शन प्लान लागू किया है, जिसमें धूल प्रदूषण, वाहन उत्सर्जन और कचरा जलाने पर रोक लगाई गई है. पिछले तीन वर्षों से दिल्ली सरकार शहर में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर बैन लगा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने बुधवार को बताया कि सरकार उन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाएगी, जहां लगातार पांच दिनों तक AQI 400 अंक से ऊपर रहेगा.
8. 'एक हजार सीएनजी बसें किराए पर लेने की तैयारी'
इसके अलावा, वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया है. सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी बसें किराए पर लेने की योजना बनाई गई है.
9. 'अगले दो दिन और बिगड़ेंगे हालात'
दिल्ली में AQI बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया था. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर एक और अलर्ट जारी किया. इसमें बताया कि अगले दो दिन में हालात और बिगड़ेंगे.
10. गुरुग्राम में अपशिष्ट पदार्थों को जलाना सख्त वर्जित
गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में कचरा, पत्ते, प्लास्टिक और रबर जैसे अपशिष्ट पदार्थों को जलाने पर रोक लगाई गई है. उल्लंघन करने वालों से फाइन वसूल किया जाएगा.यह आदेश पूरे गुरुग्राम जिले में लागू है.