scorecardresearch
 

AK-47 से फायरिंग कर रहे गैंगस्टर को पीठ में कैसे मारी 6 गोली... आनंदपाल की मौत पर क्या सवाल उठे थे

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर उनके परिजनों के एडवोकेट ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि उसको हरियाणा से पकड़कर लाया गया था और चुरु में मैनेज कर फर्जी एनकाउंटर किया गया. वकील ने कहा कि पुलिस की पूरी कहानी में कई ऐसे झोल हैं, जिस पर बहुत सारे लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था.

Advertisement
X
आनंदपाल सिंह.
आनंदपाल सिंह.

राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर जोधपुर की ACJM कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई की ओर से दायर क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया और एनकाउंटर में शामिल 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने का फैसला सुनाया. वैसे तो इस एनकाउंटर को हुए करीब 7 साल का वक्त बीत गया है लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस और आनंदपाल के परिजनों के क्या दावे रहे हैं. क्यों आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर हफ्तों तक राजस्थान और अगल-बगल के राज्यों में प्रदर्शन हुए थे.आइए जानते हैं आनंदपाल के एनकाउंटर से जुड़ी हर डिटेल

Advertisement

24 जून 2017 को हुआ था एनकाउंटर

तारीख थी 24 जून 2017 और समय था रात के करीब 10.25 मिनट का जब ये खबर सामने आई कि पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया है. लेकिन कुछ ही समय बाद इस एनकाउंटर को लेकर तमाम सवाल उठने लगे. आनंदपाल के परिजनों ने भी इसे फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए आनंदपाल के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. देखते ही देखते पूरे राजस्थान में विरोध शुरू हो गए. अन्य राज्यों से भी राजपूत आनंदपाल के समर्थन में पहुंचने लगे. 

क्यों खड़े हुए आनंदपाल के एनकाउंटर पर सवाल

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर उनके परिजनों के एडवोकेट ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि उसको हरियाणा से पकड़कर लाया गया था और चुरु में मैनेज कर फर्जी एनकाउंटर किया गया. वकील ने कहा कि पुलिस की पूरी कहानी में कई ऐसे झोल हैं, जिस पर बहुत सारे लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. बताया गया कि उसके लोकेशन के बारे में उसके भाईयों तक को पता नहीं होता था, तो पकड़ा कैसे गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 100 बदमाशों का गैंग, किले में बंकर और लेडी डॉन से इश्क... आनंदपाल सिंह के कुख्यात गैंगस्टर बनने की कहानी

crime

एक-47 से चलाई गोली फिर...

वकील ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि पुलिस ने बताया था कि आनंदपाल के पास 400 कारतूस बचे थे और वो एके-47 से गोलियां बरसा रहा था फिर भी पुलिस ने उसके पास जाकर पीठ में कैसे गोली मार दी. इस एनकाउंटर में घायल सभी पुलिसकर्मी राजपूत थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि ऐसे कैसे हो गया. तर्क दिया गया कि चूंकि राजपूतों की सहानुभूति आनंदपाल के साथ रहती थी, इसलिए घायल पुलिसकर्मियों को राजपूत की तरह पेश किया गया.वकील ने कहा कि आनंदपाल सरेंडर करना चाहता था, लेकिन सुरक्षा के साथ. 

भाई को ढाल बनाकर मारी गोली

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर से पहले उसके भाई रुपेश उर्फ विक्की और उसके गुर्गे देवेंद्र उर्फ गट्टू को पुलिस ने पकड़ा था. कहा जाता है कि पुलिस ने दोनों के एनकाउंटर करने की धमकी दी. इस पर विक्की तो कुछ नहीं बोला, लेकिन गट्टू डर गया. गट्टू ने बता दिया कि आनंदपाल सिंह एक दिन पहले ही राजस्थान आया है. चुरु के मौलासर के खेत में बने श्रवण सिंह के एक मकान में रह रहा है. यह पता लगते ही करीब 150 पुलिस और कमाडों के साथ चुरु पहुंची. पुलिस ने मौलासर गांव को पूरी तरह घेर लिया. 

Advertisement

आनंदपाल की पत्नी के वकील ने क्या कहा

आनंदपाल की पत्नी राजकंवर और भाई रुपिंदर सिंह की तरफ से वकील भंवर सिंह राठौड़ ने अदालत में इस पूरे मामले को चैलेंज किया था. राठोड़ ने बताया कि हमारे द्वारा पुलिस की पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को चेलेंज किया गया था, हमने कोर्ट को बताया कि घटना के दिन आनंदपाल घर की छत पर छुपा हुआ था. पुलिस ऊपर नहीं जा पा रही थी. तब उसके भाई रुपिंदर को अधिकारियों ने कहा कि आप आगे चलो, हम आनंदपाल को नहीं मारेंगे. इस रुपिंदर के पीछे पुलिस छत पर पहुंची . जहां आनंदपाल ने सरेंडर किया. जिसके तुरंत बाद उसके साथ मारपीट की गई. उसी दौरान तत्कालीन एसपी राहुल बाहरठ, एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी , डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, आरएसी हैड कांस्टेबल कैलाश ने आनंदपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में अदालत का बड़ा फैसला, पुलिस अफसरों पर चलेगा हत्या का केस

इतने पास से कैसे चली गोली

वकील राठौड़ ने बताया कि हमने कोर्ट को बताया कि जिस तरह से आई विटनेस के बयान और डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार करीब 3 से 5 फुट के करीब से आनंदपाल पर नजदीक से गोलियां चली गई है, साथ उसके साथ मारपीट की चोटों के भी निशान है . जो डॉक्टरी रिपोर्ट में भी है. इन दलीलों के बाद में कोर्ट ने आज प्रसंज्ञान लेते हुए एनकाउंटर में शामिल टीम के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया, मुकदमा चलाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा था 

पुलिस ने बताया कि जैसे ही हम उस ठिकाने पर पहुंचे. आनंदपाल ने मकान के पिछले दरवाजे की तरफ से जाकर एके-47 से गोलियां बरसानी शुरु कर दी. पुलिस के पास पहले से ही जानकारी थी कि उसके पास 400 राउंड गोलियां हैं. आनंदपाल ने करीब 100 राउंड गोलियां चलाई और खिड़की से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन छत से पुलिस मकान में घुस गई और पीछे से आनंदपाल पर 6 गोलियां दाग दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement