कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कह रहे हैं कि वह उन्हें घर छोड़ देंगे. इसी वीडियो में वह खड़गे की पीठ पर हाथ रखते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. अब राहुल ने अपने इस वीडियो को लेकर बयान दिया है. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं अगर आपको (खड़गे) टच करता हूं तो वे कह देंगे कि मैं आपकी पीठ पर नाक पोंछ रहा हूं.
खड़गे को सहारा देते नजर आए राहुल
राहुल इस वीडियो में खड़गे का हाथ पकड़कर सीढ़ी से उतरने में सहारा दे रहे हैं. इस दौरान राहुल खड़गे से कहते हैं, 'अगर मैं आपको छूता हूं तो वो कहते हैं मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं. क्या आपने देखा है जब मैं आपकी मदद कर रहा हूं और वे बोलते हैं नाक पोंछ रहा हूं.. क्रेजी पीपल..' इस वीडियो से साफ है कि राहुल गांधी के वीडियो को गलत तरीके से समझा गया.
कोर्ट ने सुनाई है सजा
आपको बता दें कि गुरुवार को ही मानहानि के केस में राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया है और गुजरात की एक अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता पर भी संकट खड़ा हो गया है. हालांकि, राहुल की सदस्यता को बचाने के लिए कांग्रेस निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ने बताया कि इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी.
इस मामले में हुए दोषी साबित
राहुल गांधी ने कर्नाटक में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?इसके बाद बीजेपी विधायक ने मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया था कि राहुल ने 2019 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से यह कहकर बदनाम किया कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उनके इस बयान से हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची. पूर्णेश भूपेंद्र पटेल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. वे दिसंबर में सूरत से दोबारा विधायक चुने गए हैं.