scorecardresearch
 

पशु शेड से 7 बकरियां चुरा ले गए चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ओडिशा के एक गांव से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी एक पशु शेड से 7 बकरियां चुराने के आरोप में की गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चोरी की अब तक हम कई तरह की घटनाएं सुनते आ रहे हैं. लेकिन ओडिशा के बोलनगीर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोर पशु शेड से 7 बकरियां चुरा ले गए. फिलहाल बकरियों के मालिक की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति सहित दो लोगों को ओडिशा के बोलनगीर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी एक गांव से 7 बकरियां चुराने के आरोप में की गई है. दोनों पर 28 जनवरी को एक व्यक्ति के पशु शेड से 7 बकरियां चुराकर छत्तीसगढ़ ले जाने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: स्कूल टीचर की घिनौनी करतूत, वॉशरूम में महिलाओं का चोरी छिपे बनाता था वीडियो, हुआ गिरफ्तार

दोनों के पास से पुलिस ने बरामद की 3 बकरी

पटनागढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सदानंद पुजारी ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद, हमने एक विशेष टीम बनाई. जिसने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों को कोर्ट में भेज दिया गया है. साथ ही दोनों के पास से तीन बकरियों को बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

इधर, मामले में बकरी के मालिक का कहना है कि उसकी कई बकरियां पशु शेड में रोज की तरह थीं. इसी बीच चोरों ने पशु शेड से 7 बकरियां चुरा ली. खोजबीन के बाद भी जब बकरियां नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बकरी भी बरामद की. हालांकि, अभी तक 4 बकरियां नहीं मिली हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement