scorecardresearch
 

तमिलनाडु: तिरुपुर में गणेश मंदिर के लिए मुसलमानों ने दान की जमीन

तमिलनाडु के तिरुपुर में मुसलमानों के एक समूह ने ऊट्टपलयम में विनायकर मंदिर के निर्माण के लिए तीन सेंट जमीन दान में दी है. गांव में लगभग 300 परिवार रहते हैं, जहां मुसलमानों के लिए प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदू भक्तों के लिए प्रार्थना करने के लिए मंदिर नहीं है.

Advertisement
X
मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के लिए दान की जमीन
मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के लिए दान की जमीन

तमिलनाडु के तिरुपुर के पदियूर गांव में मुसलमानों के एक समूह ने भगवान गणेश जी की मंदिर के निर्माण के लिए तीन सेंट जमीन दान में दी है. गांव में लगभग 300 परिवार रहते हैं, जहां मुसलमानों के लिए प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदू भक्तों के लिए प्रार्थना करने के लिए मंदिर नहीं है. जब इसकी जानकारी मुस्लिम परिवारों को हुई तो आरएमजे रोज गार्डन मुस्लिम जमात में फैसला लिया गया और जमात की 6 लाख रुपये कीमत की तीन सेंट जमीन दान करने का निर्णय लिया गया. मंदिर के निर्माण के बाद गांव के मुसलमान उद्घाटन समारोह में भाग लिया.

मुस्लिम समाज ने रविवार को मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उपहार भी दिया. यह मंदिर एक विशाल निजी संपत्ति, रोज़ गार्डन के एक हिस्से पर बना है. यहां हिंदू मुस्लिम दोनों रहते हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि तीन महीने पहले, समाज ने हमें जमीन का एक हिस्सा दिया. हमने स्थानीय लोगों और पंचायत अध्यक्षों से दान के माध्यम से 10 लाख रुपये एकत्र किए और एक मंदिर का निर्माण किया. कुंभाभिषेकम के दौरान, मुस्लिम मित्रों ने 'अन्नदानम' के लिए 30,000 रुपये का दान दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement