scorecardresearch
 

केरल: अस्पताल की लिफ्ट में 2 दिनों तक फंसा रहा मरीज, परिवार ने दर्ज करा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट 

केरल के अस्पताल में एक मरीज दो दिन तक लिफ्ट में फंसा रहा. जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. दो दिन बाद जब लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोली तो उसमें 59 वर्षीय शख्स बंद मिला.

Advertisement
X
अस्पताल में 2 दिन तक फंसा रहा शख्स
अस्पताल में 2 दिन तक फंसा रहा शख्स

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में 59 वर्षीय मरीज दो दिन तक फंसे रहे. उन्हें सोमवार को लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट से निकाला.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में एक मरीज लिफ्ट के अंदर फंस गया और आज सुबह उसे बचा लिया गया. उन्हें करीब दो दिन बाद बचाया गया और अस्पताल में किसी को भी ओपी ब्लॉक में लिफ्ट के अंदर मरीज के फंसे होने की जानकारी नहीं थी.  

पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने बीती रात तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. 

रवींद्रन नायर (59) शनिवार को अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गए थे. अस्पताल में ही काम करने वाली उनकी पत्नी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद दोबारा ड्यूटी पर लौट आईं. केरल विधानसभा में काम करने वाले रवींद्रन जब निकलने वाले थे तो लिफ्ट में फंस गए. बताया जा रहा है कि लिफ्ट दो मंजिलों के बीच में फंस गई. उनका फोन गिरकर टूट गया.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्होंने लिफ्ट के अंदर फोन का उपयोग करके अलार्म दबाने और कॉल करने की कोशिश की लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. परिवार ने कहा कि उन्हें लगा कि वह काम पर गए हैं और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने से पहले अतिरिक्त समय काम कर रहे हैं. लिफ्ट के सेवा से बाहर होने का संकेत देने वाला कोई साइन बोर्ड नहीं था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement