scorecardresearch
 

केरल: जहरीले किंग कोबरा ने जू कीपर को डसा, बाड़े में ही हो गई मौत

तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार, हर्षद दोपहर करीब 1:30 बजे पिंजरे के पिछले हिस्से में पड़ा मिला. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पिंजरे के पिछले बाड़े की सफाई करते समय हर्षद को सांप ने काट लिया हो. 

Advertisement
X
किंग कोबरा
किंग कोबरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किंग कोबरा के काटने से जू कीपर की मौत
  • सफाई के दौरान बाड़े में हुई घटना

केरल के तिरुवनंतपुरम में सांप के काटने से एक ज़ू कीपर (Zoo Keeper) की मौत हो गई. ज़ू कीपर को जहरीले किंग कोबरा ने काटा था. बताया जा रहा है कि जब वह बाड़े की सफाई कर रहा था, तभी सांप ने उसे डस लिया. इससे पहले कि लोग ज़ू कीपर को अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

दरअसल, ये घटना गुरुवार की है, जहां तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर में कथित तौर पर किंग कोबरा द्वारा काटने के बाद एक ज़ू कीपर मौत हो गई. मृतक की पहचान हर्षद के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि हर्षद जब बाड़े की सफाई कर रहा था तो उसी वक्त जहरीले सांप ने उसे डस लिया. 

तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार, हर्षद दोपहर करीब 1:30 बजे पिंजरे के पिछले हिस्से में पड़ा मिला. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पिंजरे के पिछले बाड़े की सफाई करते समय हर्षद को सांप ने काट लिया हो. 

हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा है कि ज़ू कीपर हर्षद पिंजरे की सफाई करके बाहर आ रहा है. लेकिन जब काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा तो चिड़ियाघर के लोगों ने तलाश की तो उन्हें हर्षद जमीन में पड़ा मिला. 

Advertisement

बेहोशी की हालत में ज़ू कीपर को देख लोग हैरान रह गए. उन्होंने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी थी. 

Advertisement
Advertisement