दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने केंद्र को अनपढ़ सरकार बताकर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़ा किया. दिल्ली के सीएम ने कहा, ट्रेन में AC और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं.
केजरीवाल ने कहा, इस सरकार में रेलवे बदहाल स्थिति में है. एसी कोच में रिजर्वेशन मिला तो भी सीट नहीं मिलेगी. उन्हें नहीं पता कि सरकार कैसे चलानी है. ये अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को नष्ट कर रहे हैं.
'... वो देश कैसे चलाएगा?'
केजरीवाल ने ट्वीट किया, अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं. इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, जिससे ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?
दिल्ली: CM केजरीवाल और LG के बीच फिर छिड़ी रार, अधिकारी पर एक्शन को लेकर शुरू हुआ वार-पलटवार
'रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों और बोगी की व्यवस्था नहीं कर रहा'
केजरीवाल ने 'RJD' के ट्वीट को रीट्वीट किया. इस ट्वीट में RJD ने लिखा है- रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए 'यातना केंद्र' बना दिया गया है. AC, स्लीपर या जनरल.. सभी की एक जैसी स्थिति है. लोग रिजर्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है.
'ट्रेन में सफर करने का फोटो ट्वीट करें केजरीवाल'
वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा, अरविंद केजरीवाल एक फोटो शेयर कर दीजिए जिसमे वो ट्रेन में सफर करते दिख रहे हो. केजरीवाल तो पंजाब के मुख्यमंत्री को साथ लेकर चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हैं.
'... तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होगी'
इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल किए. उन्होंने आरके पुरम में फायरिंग से दो महिलाओं की मौत पर दुख जताया और कहा, दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनायें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था LG की बजाय 'AAP' सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती.
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में रविवार सुबह फायरिंग की घटना हो गई. यहां अज्ञात हमलावरों ने दो महिलाओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
क्यों एक बार फिर पीएम मोदी को सीधे निशाना बनाने लगे सीएम केजरीवाल? क्या है रणनीति