तृणमूल कांग्रेस के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को जमकर बीजेपी पर बरसे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जिन राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, जहां जनादेश उसके खिलाफ रहा, वहां वह सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिषेक बनर्जी को कोयला तस्करी से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए आज तलब किया था. लगभग 7 घंटे चली इस पूछताछ के बाद जब बनर्जी बाहर आए, तब उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला.
‘ये होम मिनिस्टर स्कैम है’
कोयला तस्करी के मामले में नाम आने पर अभिषेक बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा- ‘‘ये कैसे मुमकिन है कि सीमा की सुरक्षा बीएसएफ करती है, कोयला खदानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है. फिर भी तस्करी हो रही है. ये कोई कैटल स्कैम नहीं है, बल्कि ये होम मिनिस्टर स्कैम है. गाय की तस्करी का पैसा कहां गया? ये सीधे गृह मंत्री अमित शाह के पास गया. जब तस्करी हुई तब गृह मंत्री क्या कर रहे थे? बीएसएफ क्या कर रही थी? मैं अपना बोलना जारी रखुंगा. अगर मैं चोर को चोर ना कहूं तो क्या कहूं?’’
टेनी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि जब पार्थ चटर्जी पर आरोप लगे और हमारे पास शिकायत आई. हमने कुछ ही दिनों में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया और पार्टी से निलंबित कर दिया. लेकिन अजय मिश्रा टेनी के मामले में क्या हुआ? उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
गुजरात में क्यों एक्टिव नहीं ED?
अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनादेश के खिलाफ काम कर रही है. झारखंड में उसे हार मिली और तो वहां सरकार गिराने की कोशिश की. लेकिन ममता बनर्जी ने उनकी कोशिश को असफल कर दिया. ईडी के पक्षपात पूर्ण रवैये पर सवाल उठाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ईडी गुजरात या बीजेपी शासन वाले अन्य राज्यों में क्यों एक्टिव नहीं है.