प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह इस साल का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे मनाएंगे. बुलेवार्ड रोड के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित होने वाले योग सत्र में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पीएम मोदी इस योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम है 'स्वयं और समाज के लिए योग' (Yoga for Self and Society), जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर प्रकाश डालता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर को अस्थायी तौर पर 'रेड जोन' घोषित कर दिया है और ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी के अलावा एसओजी के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए हैं. श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड से शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सहित प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के कमांडो और सीआरपीएफ के जवान एसकेआईसीसी के आसपास तैनात रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पहुंचेंगे श्रीनगर
पीएम 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके' कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 21 जून को सुबह 6.30 बजे प्रधानमंत्री एसकेआईसीसी में ही 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वह सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.
PM मोदी की पहल पर 21 जून घोषित हुआ योग दिवस
बता दें कि पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2014 के संयुक्त राष्ट्र संबोधन में योग के लिए 'योग दिवस' की पहल की थी. इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वैश्विक समर्थन मिला और 177 देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका समर्थन किया. इस तरह योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था. इसके बाद पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को न्यूयॉर्क में मनाया गया.
पीएम मोदी ने 9 साल में कहां-कहां मनाया योग दिवस?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था. इस योग सत्र में पीएम मोदी के साथ 84 देशों के गणमान्य व्यक्तियों सहित 35,985 लोगों ने 35 मिनट तक 21 आसन (योग मुद्राएं) किए थे. तब से हर साल भारत और दुनिया भर के शहरों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों में हर साल योग दिवस पर अलग-अलग स्थानों पर योग सत्र में भाग लेते रहे हैं.
उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिल्ली में कर्तव्यपथ पर मनाया था. इसके बाद से उन्होंने 2016 में चंडीगढ़, 2017 में देहरादून, 2018 में रांची, 2019 में लखनऊ में जून को योग सत्र का नेतृत्व किया. 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया था. पीएम मोदी ने 2022 में मैसुरु पैलेस ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया था. पिछले साल उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया था.