scorecardresearch
 

एक के बाद एक भारत के 7 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, किसी की अयोध्या तो किसी की कनाडा में लैंडिंग

मंगलवार को सात विमानों में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिसमें दिल्ली से अमेरिका के शिकागो जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट भी शामिल है. जिससे कनाडा की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. विमानन सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सभी मामलों में सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement
X
विमान की जांच करते सुरक्षाकर्मी
विमान की जांच करते सुरक्षाकर्मी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मंगलवार को सात विमानों में बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल है. फ्लाइट्स में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सभी फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

Advertisement

मंगलवार को पांच विमानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बम धमकी भरे मैसेज मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कई हवाई अड्डों पर विशेष आतंकवाद विरोधी अभ्यास शुरू कर दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, इन विमानों में से एक अमेरिका जाने वाला विमान भी शामिल था.

सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. हालांकि, जांच के बाद इन धमकियों को बाद में फर्जी करार दिया गया है.

इन फ्लाइट्स को मिली थी धमकी

सूत्रों ने कहा कि एक एक्स हैंडल ने मंगलवार को सात फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धामकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक सात फ्लाइट्स को धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं. जिसमें जयपुर से बेंगलुरु के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX765), दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116), बागडोगरा से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की फ्लाइट ( क्यूपी 1373), दिल्ली से शिकागो के लिए एअर इंडिया की फ्लाइटस (एआई 127), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ के लिए इंडिगो की उड़ान (6ई 98), एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली की फ्लाइट (9आई 650) और एअर इंडिया की एक उड़ान मदुरै से सिंगापुर के लिए एक्सप्रेस फ्लाइट (IX 684). एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई.

Advertisement

दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट कनाडा डायवर्ट

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, स्पाइसजेट और अकासा एयर के विमान सुरक्षित लैंड कर चुके हैं. तो वहीं, दिल्ली से शिकागो जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट को सुरक्षा जांच के लिए कनाडा की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. विमानन सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने PTI को बताया कि, सभी मामलों में सावधानी बरती जा रही है. .

इससे पहले सूत्रों ने कहा कि एक्स हैंडल ने एयरलाइनों और पुलिस के हैंडल्स को टैग करते हुए दावा किया कि इन विमानों पर बम रखे गए हैं. सोमवार को भी पांच अलग-अलग X हैंडल्स ने मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को इसी तरह की धमकी दी थी. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों जांच के बाद एयरलाइनों और हवाई अड्डों के ऑपरेटरों ने सोमवार को इन मैसेजों को फर्जी करार दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने इन धमकियों के पीछे शामिल लोगों का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मदद मांगी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement