रविवार को एक टि्वटर यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है. और मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.
धमकी देने वाले दीपक शर्मा नाम के टि्वटर अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है. क्राइम ब्रांच और आईटी सेल की टीमें तेजी से जांच में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, दीपक शर्मा के नाम से चल रहे ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्ट पर कई अन्य आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई थीं. यूपी 112 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस टीमें मामले की छानबीन में जुट गई हैं.
डीसीपी क्राइम पीके तिवारी के अनुसार, ट्विटर कंपनी से दीपक शर्मा नाम के इस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है. यह अकाउंट जिस नाम से बना है उसी व्यक्ति का है या फिर इसे फर्जी आइडी के तौर पर चलाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार यह मामला सामने आने के बाद पूरी तरह से अलर्ट होकर जांच शुरू कर दी गई है.
पीएम मोदी को मारने की धमकियां
बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी पीएम मोदी को जान से मार देने की ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. जून महीने में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसने फोन पर पुलिस को पीएम मोदी को मारने की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस का कहना था, 'आरोपी ने कॉल कर कहा था- मुझे मोदी को मारना है. पुलिस को पता चला कि आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया है. उसके खिलाफ थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसे जेल के अंदर जाना है, इसलिए जानबूझकर पुलिस को कॉल किया था.' वहीं, नवंबर 2020 में भी दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने पुलिस से कहा था कि वो प्रधानमंत्री को जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने ये बेवकूफाना हरकत में नशे में की थी.
सीएम योगी को मारने की धमकियां
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अप्रैल महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. यूपी पुलिस कंट्रोल रूम के WhatsApp नंबर पर यह धमकी दी गई थी. धमकी भेजने वाले ने चैलेंज किया है कि चार दिन में जो कर सकते हो कर लो. योगी को मई 2020 में भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. धमकी के साथ ही सीएम योगी को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया था. इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505(1)b 506,और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.