scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में पटाखे फोड़ने के दौरान आग लगने से 3 बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार शाम पटाखे फोड़ते समय लगी आग में तीन बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना उलुबेरिया में हुई, इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई. इससे आग लग गई और बगल के एक घर और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement
X
पटाखे फोड़ते समय हादसा (सोर्स - Meta AI).
पटाखे फोड़ते समय हादसा (सोर्स - Meta AI).

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम पटाखे फोड़ते समय लगी आग में तीन बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आग ने अपने चपेट में एक घर को भी ले लिया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर दो दमकल गाड़ियां तैनात की गईं और आग पर काबू पाया गया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि घटना उलुबेरिया में हुई, जब उसी इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई. इससे आग लग गई और बगल के एक घर और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से तीन की मौत

अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कही ये बात

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल गाड़ियां तैनात की गईं और आग पर काबू पा लिया गया. मगर, इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह एक दुखद घटना है. मैं इलाके का दौरा करूंगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टुकड़े-टुकड़े... सूटकेस में मिला था डेढ़ साल के मासूम का शव, मां और प्रेमी को मिली फांसी की सजा

Live TV

Advertisement
Advertisement