तुर्की में आज से ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले सोमवार को भूकंप ने तबाही मचाई थी. तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अबतक 34 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. भूकंप के बाद तुर्की में लगातार ऑफ्टरशॉक आ रहे हैं. तुर्की के साथ ही भारत और अफगानिस्तान भी सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल उठे. तीनों देशों में भूकंप के झटके महज 4 घंटे में लगे हैं.
सबसे पहले बात करते हैं तुर्की की. जहां कहरामनमारस शहर में फिर से भूकंप के झटके लगे. इसकी तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. USGS अर्थक्वेक के मुताबिक भूकंप के झटके तुर्की के कहरामनमारस के दक्षिण-पूर्व से 24 किमी दक्षिण में महसूस किए गए.
भारत के सिक्किम और असम में सोमवार को भूकंप के झटके लगे. सिक्किम में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. हालांकि इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं असम में सुबह 11.57 बजे भूकंप के झटके लगे. यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई.
वहीं अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी सुबह 6:47 बजे भूकंप से धरती हिली. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का झटका राजधानी से 100 किमी दूर दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में आया है. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हैरानी की बात ये है कि अब भारत में भी भूकंप का खतरा मंडरा रहा है. ये हम नहीं, बल्कि डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स कह रहे हैं. ये हूगरबीट्स वही शख्स हैं, जिन्होंने तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से तीन दिन पहले यानी तीन फरवरी को ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी. डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने अब भारत सहित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास भूकंप के बड़े झटके लगने का अनुमान लगाया है.
तुर्की में भूकंप ने ऐसे मचाई तबाही
तुर्की में भूकंप का पहला करारा झटका 6 फरवरी को लगा था. इसकी तीव्रता 7.8 थी. पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया. इसके बाद लगातार कई ऑफ्टरशॉक आए. दूसरा झटका 6.4 तीव्रता वाला था. लोग संभल पाते इससे पहले तीसरा झटका 6.5 की तीव्रता वाला लगा था. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया था. तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार पार कर चुका है.
ये भी देखें