scorecardresearch
 

चाइबासा में नक्सल विरोधी अभियान, तीन IED बम बरामद, राशन सामग्री भी जब्त

कोल्हान जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है. इसके द्वारा विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने का पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली है.

Advertisement
X
नक्सल विरोधी अभियान में तीन आईईडी बम बरामद, राशन सामग्री भी जब्त
नक्सल विरोधी अभियान में तीन आईईडी बम बरामद, राशन सामग्री भी जब्त

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कोल्हान जंगल के टोन्टो थाना के अन्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आस-पास जंगली के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 आईईडी विस्फोटक को बुधवार को बरामद किया गया.

Advertisement

सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से सभी विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया. यहां क्षेत्र में पुराने नक्सली डम्प से दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है. बता दें कि कोल्हान जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है. इसके द्वारा विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने का पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली है. इसको लेकर चाईबासा पुलिस के अलावे, कोबरा, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

यह सामान हुए बरामद
1. 05-05 KG का 03 I.E.D.
2. प्लास्टिक सिंटेक्स - 2000 लीटर
3. चावल-05 बैग( प्रत्येक बैग - 25 किलोग्राम, कुल - 125 किलोग्राम)
4. नमक – 05 पैकेट
5. सरसों का तेल -05 पैकेट
6. हल्दी पाउडर - 10 पैकेट
7. मिर्चा पाउडर -10 पैकेट 8. चाय पाउडर–02 पैकेट

Advertisement

16 अप्रैल को हुई थी बड़ी नक्सली मुठभेड़
बता दें बीते 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मारे गए थे. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ थी, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए थो. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें थीं. इस साल अब तक माओवादियों के गढ़ बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement